Advertisment

Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ हुआ खतरनाक , तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार, NDRF मोर्चे पर तैनात

author-image
Bansal News
Cyclone Mandous: चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ हुआ खतरनाक , तमिलनाडु में भारी बारिश के आसार, NDRF मोर्चे पर तैनात

Cyclone Mandous: चक्रवात 'मैंडूस' को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है जिसमें चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और विल्लुपुरम जिलों शामिल है। बता दें कि  चक्रवात 'मैंडूस' राज्य के करीब आ रहा है।

Advertisment

बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के नौ दिसंबर की आधी रात पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा और पुडुचेरी के बीच से गुजरने की संभावना है। जिसके मद्देनजर तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी ने बयान में कहा कि बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' आगे बढ़ा और यह चेन्नई के पूर्व दक्षिण-पूर्वी में लगभग 480 किलोमीटर और करियाकल से 390 किलोमीटर दूर है। चक्रवात के कारण नौ दिसंबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और उत्तर तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। निकटवर्ती दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी आंतरिक तमिलनाडु और रायलसीमा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की उम्मीद है।

NDRF की टीमें तैनात

तमिलनाडु सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रबंधन बल के लगभग 400 कर्मियों वाली 12 टीमों को कावेरी डेल्टा क्षेत्र में नागापट्टिनम और तंजावुर, चेन्नई, इसके तीन पड़ोसी जिलों और कुड्डालोर सहित कुल 10 जिलों में तैनात किया गया है।

Advertisment
weather update NDRF rain alert IMD cyclone alert bay of bengal Tamilnadu Tamilnadu News cyclone mandous cyclone storm alert in puducherry Cyclonic Storm Mandous alert Cyclonic Storm Mandous in tamil nadu schools closed due to cyclone sriharikota storm
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें