Advertisment

Cyclone Mandous: चक्रवात मैंडूस ने मचाई तबाही, इतने हज़ार हेक्टेयर फसल बर्बाद

author-image
Bansal News
Cyclone Mandous: चक्रवात मैंडूस ने मचाई तबाही, इतने हज़ार हेक्टेयर फसल बर्बाद

अमरावती। आंध्र प्रदेश के कुछ दक्षिणी जिलों में चक्रवात ‘मैंडूस’ के कारण आयी बारिश से संबंधित घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 1,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। सरकार द्वारा रविवार सुबह साढ़े आठ बजे जारी स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, छोटी नदियों कांदलेरु, मनेरु और स्वर्णमुकी में अचानक बाढ़ आने की आशंका के कारण एसपीएसआर नेल्लोर और तिरुपति जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है।

Advertisment

जिला प्रशासन को आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के लिए संवेदनशील मंडलों और गांवों की सूची भेजी गयी है। उसने बताया कि 11 और 12 दिसंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वाईएसआर कडपा जिले में दर्जीपल्ली गांव निवासी के. पद्मावती की दीवार गिरने के कारण शनिवार को मौत हो गयी।

बारिश के कारण 4,647.4 हेक्टेयर में फैली कृषि फसल और 532.68 हेक्टेयर बागवानी फसल बर्बाद हो गयी है, जबकि 170 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चार जिलों में राज्य आपदा मोचन बल के 140 कर्मियों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 95 कर्मियों को तैनात किया गया है।

cyclone mandous cyclone mandous chennai cyclone mandous live cyclone mandous live updates cyclone mandous news cyclone mandous path cyclone mandous track cyclone mandous update mandous cyclone mandous cyclone map mandous cyclone news today mandous cyclone path mandous cyclone tamil mandous cyclone track cyclone mandous alert cyclone mandous effect cyclone mandous updates mandous cyclone live mandous cyclone news mandous cyclone situation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें