/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-rain-1.jpg)
भोपाल। तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश में तबाही मचाने के बाद अब चक्रवात ‘मैंडूस’ मध्यप्रदेश में दस्तक देने वाला है। चक्रवात की वजह से MP के कई इलाकों में 12 दिसम्बर के बाद हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मध्यप्रदेश के कई इलाके है जो इसकी चपेट में आ सकते है। जिन जगहों पर इसका असर पड़ेगा वह इंदौर, खंडवा , इटारसी, बड़वानी, भोपाल, आगर मालवा, सागर , रीवा, सतना, शहडोल, छतरपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा,जबलपुर में इन इलाकों बारिश का अनुमान जताया जा रहा है ।इससे पहले तमिलनाडु के तटीय इलाकों में जमकर बारिश हो रही जिससे वहां का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ।
अगर आंध्रप्रदेश की बात करे तो वहां ,
आंध्र प्रदेश के कुछ दक्षिणी जिलों में चक्रवात ‘मैंडूस’ के कारण आयी बारिश से संबंधित घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 1,000 से अधिक लोगों को राहत शिविरों में रखा गया है। सरकार द्वारा रविवार सुबह साढ़े आठ बजे जारी स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, छोटी नदियों कांदलेरु, मनेरु और स्वर्णमुकी में अचानक बाढ़ आने की आशंका के कारण एसपीएसआर नेल्लोर और तिरुपति जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है।
जिला प्रशासन को आवश्यक एहतियाती कदम उठाने के लिए संवेदनशील मंडलों और गांवों की सूची भेजी गयी है। उसने बताया कि 11 और 12 दिसंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वाईएसआर कडपा जिले में दर्जीपल्ली गांव निवासी के. पद्मावती की दीवार गिरने के कारण शनिवार को मौत हो गयी।
बारिश के कारण 4,647.4 हेक्टेयर में फैली कृषि फसल और 532.68 हेक्टेयर बागवानी फसल बर्बाद हो गयी है, जबकि 170 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चार जिलों में राज्य आपदा मोचन बल के 140 कर्मियों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 95 कर्मियों को तैनात किया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें