Advertisment

Cyclone Kompasu: कोमपासू चक्रवात का कहर, बारिश और भूस्खलन की वजह से 11 की मौत, कई लापता

Cyclone Kompasu: कोमपासू चक्रवात का कहर, बारिश और भूस्खलन की वजह से 11 की मौत, कई लापता Cyclone Kompasu: wreaks havoc, 11 killed, many missing due to rain and landslides

author-image
Bansal News
Cyclone Kompasu: कोमपासू चक्रवात का कहर, बारिश और भूस्खलन की वजह से 11 की मौत, कई लापता

बागुओ। फिलीपीन के उत्तरी किनारों पर चक्रवात के कारण बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से 11 लोगों की मौत हो गई और सात व्यक्ति लापता हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बाढ़ और बारिश से पेड़ उखड़ गए हैं तथा बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। इसके अलावा कई शहरों से 6,500 से ज्यादा लोगों को बचाकर निकाला गया है।

Advertisment

सरकारी मौसम विभाग के अनुसार, उष्ण कटिबंधीय चक्रवात ‘कोमपासू’ को दक्षिण चीन सागर के ऊपर देखा गया और वह चीन के हेनान द्वीप तथा वियतनाम की ओर बढ़ रहा है। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि बेंगुएट प्रान्त में भूस्खलन से छह ग्रामीणों की जान चली गई और तीन अन्य लापता हैं। उन्होंने कहा कि बंदरगाह पर जांच कर रहा एक सुरक्षाकर्मी तेज लहरों के बहाव में बह गया। पलवान प्रान्त में बाढ़ से चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार अन्य लापता हो गए।

covid 19 #cyclone World Hindi News World News in Hindi Philippines News entertainment world Hindi news Cyclone goni cyclone in philippines Cyclone Kompasu philippines cyclone philippines cyclone goni sea waves
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें