Advertisment

Cyclone Jawad: चक्रवाती तूफान का खतरा बरकरार! नौकाएं क्षतिग्रस्त होने के बाद आठ मछुआरे लापता

Cyclone Jawad: चक्रवाती तूफान का खतरा बरकरार! नौकाएं क्षतिग्रस्त होने के बाद आठ मछुआरे लापता Cyclone Jawad: The threat of cyclonic storm continues! Eight fishermen missing after boats were damaged

author-image
Bansal News
Weather Update: गुलाब, शाहीन के बाद एक और चक्रवाती तूफान देगा दस्तक! इन राज्यों में होगी धुआंधार बारिश

उना। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना तालुका में रात भर तूफानी मौसम के बीच समुद्र तट के पास लगी नौकाओं के नष्ट हो जाने और डूब जाने से कम से कम आठ मछुआरे लापता हो गए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

उना तालुका के मामलातदार (राजस्व अधिकारी) आर आर खांभरा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लापता आठ मछुआरों को खोजने के लिए बृहस्पतिवार को सुबह तटरक्षक बल के एक हेलीकॉप्टर की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि तट पर खड़ी कम से कम 10 नौकाएं पूरी तरह से नष्ट हो गईं और 40 अन्य नौकाएं तूफानी मौसम के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं।

खांभरा ने बताया, ‘‘मौसम में आए बदलाव के कारण नवाबंदर गांव के पास आधी रात के बाद तेज हवाएं चलीं और समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगीं। शुरू में 12 मछुआरे लापता हुए थे लेकिन उनमें से चार तैरकर किनारे पर आ गए, जबकि आठ का अभी तक कोई पता नहीं है। तटरक्षक बल द्वारा भेजे गए एक हेलीकॉप्टर की मदद से हमने बचाव अभियान शुरू कर दिया है।’’

नवाबंदर के सरपंच सोमवर मजीठिया के अनुसार, जब मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद आधी रात के आसपास तेज हवाएं चलीं और ऊंची लहरें उठने लगीं, उस वक्त मछुआरे तट के पास ठहरी हुई नौकाओं में सो रहे थे। मजीठिया ने बताया, ‘‘आधी रात के बाद आंधी जैसे हालात बने। हमें पता चला है कि खराब मौसम के कारण तट के पास नावों के नष्ट हो जाने और डूब जाने के बाद से आठ मछुआरे लापता हैं। तेज हवाओं के बीच 10 नौकाएं पूरी तरह से नष्ट हो गईं, लगभग 40 अन्य नौकाओं को भी नुकसान पहुंचा।’’

Advertisment
#cyclone cyclone jawad cyclone jawad 2021 cyclone jawad alert cyclone jawad in hindi cyclone jawad in odisha cyclone jawad landfall cyclone jawad landfall date cyclone jawad latest news cyclone jawad meaning cyclone jawad news cyclone jawad path cyclone jawad track cyclone jawad tracker cyclone jawad tracker live cyclone jawad update cyclone jawad was named by cyclone jawad wind speed jawad cyclone jawad cyclone name given by jawad cyclone update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें