पुरी तट से टकराएगा दाना!
अंडमान सागर से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ (Cyclone Dana) 24 अक्टूबर को आधी रात या फिर 25 अक्टूबर की सुबह पुरी तट से टकरा सकता है। इस दौरान 120 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
Dana Cyclone ओडिशा में चक्रवात 'दाना' को लेकर अलर्ट, पुरी के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान#DanaCyclone #Alert #Odisha #Puri #coast pic.twitter.com/efXAgVGVn1
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) October 23, 2024
348 ट्रेनें रद्द, होटल-स्कूल 3 दिन बंद
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की वजह से ओडिशा में 150 और प. बंगाल 198 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा ओडिशा में 14 जिलों के सभी स्कूल-कॉलेज 25 अक्टूबर तक बंद कर दिए गए हैं। होटल की बुकिंग 4 दिन रोक दी गई है। वहीं, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
10 लाख लोगों को किया शिफ्ट
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को 25 अक्टूबर तक न आने की सलाह दी गई है। वहीं, ओडिशा में करीब 10 लाख लोगों को शिफ्ट भी किया जा रहा है। साथ ही ओडिशा में जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क टेंपल बंद कर दिया गया है।
5,000 राहत केंद्र बनाए गए
ओडिशा में 5,000 से ज्यादा राहत केंद्र बनाए गए हैं। यहां लोगों के लिए भोजन, पानी और मेडिकल सुविधाएं दी जाएंगी।
भारी बारिश का अलर्ट जारी
कल यानी 24 अक्टूबर को पुरी, खुर्दा, गंजम और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Cyclone Dana) जारी किया गया है। वहीं, बंगाल में भी मौसम विभाग ने पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भी तेज बारिश की संभावना जताई है।
Weather warnings for next 7 days (23 Oct- 29 Oct 2024)
Subject:
(i) A Cyclonic Storm “DANA” over eastcentral Bay of Bengal. It is very likely to move northwestwards and intensify into a severe cyclonic storm over northwest Bay of Bengal by early morning of 24th and cross… pic.twitter.com/K2D9p1Pqqq— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 23, 2024
बता दें कि साइक्लोन दाना (Cyclone Dana) का असर ओडिशा और बंगाल के अलावा 4 और राज्यों पर भी पड़ेगा। इसमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु शामिल है। आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। कर्नाटक में तूफान के आने से पहले ही तेज बारिश समेत बाढ़ के हालात बन गए है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु और पूर्वी भारत के कुछ राज्यों में पांच दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
साइक्लोन से निपटने के लिए ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRF) की 51, फायर ब्रिगेड की 178, नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (NDRF) की 20 टीमें तैयार कर दी गई हैं। इसके अलावा जिन इलाकों में इसका भारी बारिश हो सकती है, उन्हें खाली करवा दिया है।
ये भी पढ़ें…फ्लाइट्स में बम: एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा के 50 विमानों को उड़ाने की धमकी, सख्त कानून बनाएगी सरकार