Advertisment

Cyclone Biporjoy: खतरनाक तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय', IMD ने जारी किया अलर्ट

चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' (Cyclone Biporjoy) की एंट्री हो गई है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट रहने के अनुमान जारी किए है।

author-image
Bansal News
Cyclone Biporjoy: खतरनाक तबाही मचाएगा चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय', IMD ने जारी किया अलर्ट

Cyclone Biporjoy Update: देश में बदलते मौसम के साथ कही तेज गर्मी तो कभीं बारिश का मौसम बन रहा है वहीं पर इधर चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' (Cyclone Biporjoy) की एंट्री हो गई है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट रहने के अनुमान जारी किए है।

Advertisment

जानिए मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

यहां पर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, गुजरात में दक्षिणी पोरबंदर में दक्षिण-पूर्व अरब सागर पर कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है तो वहीं पर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इस तूफान को 'बिपरजॉय' (Cyclone Biporjoy) कहा जाएगा. बांग्लादेश की तरफ से ये नाम दिया गया है।

यहां पर मौसम विभाग की मानें तो, एक बुलेटिन में कहा कि कम दबाव का क्षेत्र सुबह 8.30 बजे दक्षिण-पश्चिम गोवा से करीब 950 किलोमीटर, दक्षिण-दक्षिणपश्चिम मुंबई से 1,100 किमी, दक्षिण पोरबंदर से 1,190 किमी और पाकिस्तान में दक्षिण कराची से 1,490 किलोमीटर पर बना हुआ था. अगले 24 घंटों के दौरान दबाव क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है।

Advertisment

जानिए आगे का अपडेट कैसा

यहां पर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करने के बाद आने वाले दिनों के लिए मौसम की अपडेट देते हुए बताया कि, चक्रवाती तूफान के गुरुवार (8 जून) की सुबह तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने और शुक्रवार (9 जून) शाम तक प्रचंड रूप लेने की संभावना है. इसका सीधा असर केरल-कर्नाटक के तटों और लक्षद्वीप-मालदीव के इलाकों में देखने को मिलेगा. इसके साथ ही कोंकण-गोवा-महाराष्ट्र तट पर 8 से 10 जून तक समुद्र में बहुत ऊंची लहरें उठने की संभावना है. खतरे को देखते हुए समुद्र में गए मछुआरों को तट पर लौटने की सलाह दी गई है।

कब मानसून देगा दस्तक

यहां पर नौतपे के खत्म होते ही जहां पर भीषण गर्मी की थपेड़ झेलनी पड़ी वहीं पर मानसून कब देश में दस्तक देगा इसकी अपडेट सामने आई है। आईएमडी ने सोमवार (5 जून) को कहा था कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और अगले दो दिनों में इसमें तेजी आने के कारण चक्रवाती हवाएं मानसून के केरल तट की ओर आगमन को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती हैं। जिसके साथ ही 9 जून के करीब भी बारिश आ सकती है।

weather update imd alert gujarat weather Cyclone Biporjoy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें