Advertisment

Cyclone Biparjoy: गुजरात में भारी तबाही छोड़ गया खतरनाक चक्रवात बिपरजॉय, 2 लोगों की मौत

author-image
Bansal News
Cyclone Biparjoy: गुजरात में भारी तबाही छोड़ गया खतरनाक चक्रवात बिपरजॉय, 2 लोगों की मौत

Cyclone Biparjoy: देश में खतरनाक चक्रवात तूफान बिपरजॉय के गुजरात से गुजरने के बाद भारी तबाही का मंजर नजर आया है वहीं पर कई जगह पेड़ और खंभे गिर गए। इस बड़े तूफान के कारण भावनगर में 2 लोगों की मौत हुई तो वहीं पर 22 से ज्यादा लोग बेहद घायल हुए है।

Advertisment

जखौ तट से टकराया था तूफान

आपको बताते चले कि, बीते दिन गुरूवार को शाम छह बजे कच्छ के जखौ तट से चक्रवात बिपरजॉय के टकराने की खबर मिली थी। इस दौरान लैंडफॉल को भयंकर होते देखा गया तो वहीं पर हवाओं की रफ्तार 115 से 125 किमी प्रति घंटे रही। इससे पहले कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी समेत तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। वही पर तूफान से तबाही की बात करें तो, कच्छ में मांडवी, नलिया, नारायण सरोवर, जाखौ बंदर, मुंद्रा और गांधीधाम, अहमदाबाद समेत पूरे राज्य में तेज बारिश हुई वहीं पर बिजली गुल रही।

जाने मौसम विभाग का अलर्ट

आपको बताते चले कि, बीते दिन गुरूवार को चक्रवात बिपरजॉय तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जारी किए है। इसके अनुसार गुजरात के साथ दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के कई इलाको में शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं पर आज शुक्रवार दोपहर तक तूफान कमजोर पड़ जाएगा। हालांकि शनिवार को भी इसका असर राजस्थान में देखा जा सकता है। रविवार को पूर्वी राजस्थान, उससे सटे हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

Advertisment

राजस्थान में चक्रवात की एंट्री

यहां पर चक्रवात बिपरजॉय को लेकर मौसम विभाग ने बताया कि, इस तूफान ने राजस्थान में एंट्री डिप्रेशन के रूप में प्रवेश किया है। सबसे ज्यादा समय तक पाकिस्तान-गुजरात की सीमा के पास बाड़मेर में रहेगा। यह शुक्रवार देर शाम तक बालोतरा, जोधपुर की सीमा तक आकर कमजोर पड़ सकता है।

Advertisment
IMD Weather Report gujarat Cyclone Biparjoy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें