Cyclone Biparjoy: देश के मौसम जहां पर अभी गर्म होता जा रहा है वहीं पर चक्रवात तूफान बिपरजॉय का असर भी बना हुआ है। ऐसे में बदलते मौसम के बाद मौसम विभाग यानि आईएमडी ने पूर्वानुमान जाहिर किए है। जिसके साथ बताया कि, आने वाले 15 जून के बाद से जोरदार बारिश से कई राज्य भीगे-भीगे हो जाएंगे।
भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान
आपको बताते चले कि, भारतीय मौसम विभाग ( IMD) के अनुसार, अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय धीरे-धीरे उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहा है। इसके असर से 14-15 जून को दक्षिण-पश्चिमी भागों में बारिश होने के आसार जाहिर किए है। तूफान का असर राजस्थान के कई हिस्सों में पड़ेगा जिसके चलते 16-17 जून को
राज्य के कई इलाकों में आंधी-बारिश होने की आशंका जाहिर की गई है। 11 जून को तूफान का भयंकर स्वरूप सामने आया था जिसमें 15 जून तक गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच तट पर पहुंचने का अनुमान भी मौसम विभाग ने जारी किए है। वहीं पर मौसम विभाग ने खतरे से निपटने के लिए पोरबंदर, गिर-सोमनाथ और वलसाड में NDRF की तैनाती की गई है। वहीं, कराची पोर्ट ने रेड अलर्ट जारी किया है।
#WATCH | Maharashtra: High tidal waves witnessed in Mumbai as cyclone #Biparjoy intensified into a severe cyclonic storm
Advertisements(ANI) pic.twitter.com/pMy57JJZBi
— Hindustan Times (@htTweets) June 12, 2023
इन इलाकों में 4 दिन तक आंधी वाली बारिश
आपको बताते चले कि, यहां पर भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किए है जहां पर गुजरात में आने वाले 4 दिन का मौसम अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर आने वाले 4 दिन तक आंधी चलेगी तो वहीं पर इसका असर सौराष्ट्र-कच्छ इलाके में होगा। इस दौरान यहां 30-40 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगीं, जो 50 KMPH की रफ्तार भी छू सकती हैं, जो 13 जून से 15 जून के बीच चलेगी।
#WATCH | Navsari, Gujarat: Effect of cyclone 'Biparjoy' seen as strong winds & high tides hit Gujarat coast. pic.twitter.com/lXA7droE2A
— Europe Cognizant (@EuropeCognizant) June 12, 2023