Cyclone Biparjoy Rajasthan: गुजरात में तबाही का मचाने के बाद अब खतरनाक चक्रवात तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान में एंट्री ले ली है। यहां पर तूफान के चलते बाड़मेर और जालोर में आज रेड अलर्ट जारी है तो वहीं पर तेज हवाओं के साथ बारिश से शोर मचाया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
यहां पर भारतीय मौसम विभाग ( IMD) की मानें तो, जालोर में शुक्रवार सुबह तक 69MM बारिश दर्ज की गई है, वहीं पर राजस्थान के कई शहरों में अब तक बारिश हो रही है। यहां पर विभाग ने कहा कि, शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर राजस्थान के 5 जिलों में बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट रहेगा तो वहीं पर 13 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के दौरान राजस्थान में 200 MM यानी 8 इंच या उससे ज्यादा बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में तूफान 16, 17 और 18 जून को सक्रिय रहेगा।
प्रशासन ने लोगों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर
आपको बताते चले कि, इस तूफान को लेकर प्रशासन ने पूर्वानुमान जारी किए है जिसमें बताया कि,अगले 36 घंटे जिले के लिए अहम हैं। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पांच गांव बाखासर, सेड़वा चौहटन, रामसर, धोरीमना गांव के 5 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। वहीं पर जोधपुर यूनिवर्सिटी ने तूफान के असर वाले इलाकों में 16 और 17 जून को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। 17 से 19 जून को हाेने वाले स्टेट ओपन के एग्जाम भी स्थगित कर दिए हैं। यहां पर कई ट्रेनें रद्द किए गए है।
जानें कैसी है तूफान की स्थिति
आपको चक्रवात तूफान बिपरजॉय की स्थिति की जानकारी देते चलें तो, तूफान की स्पीड बहुत कम हो गई है। अब यह 12KM प्रतिघंटा की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। साइक्लोनिक स्ट्रॉर्म से डीप डिप्रेशन में बदलने के बाद इसकी इंटेंसिटी भी लगातार कम हो रही है। इसके कम तबाही मचाने के अनुमान है।