/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-89-3.jpg)
नई दिल्ली। Cyclone Biparjoy मौसम में जहां एक तरफ बदलाव होता जा रहा है तो कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का मौसम बना हुआ है। बिपरजॉय तूफान अपने खतरनाक प्रभाव के साथ आगे बढ़ रहा है तो इसके पाकिस्तान की ओर जाने की अपडेट मिली है।
9 से 10 जून तक आएगा मानसून
आपको बताते चले कि, मौसम विभाग ने बताया कि मानसून कल यानी 9 जून को केरल पहुंच सकता है। हालांकि, यह पूरे 8 दिन लेट है, लेकिन अब इसकी रफ्तार बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि, बुधवार को केरल और लक्षद्वीप में भारी बारिश हुई। बारिश गुरुवार को भी जारी रह सकती है। दूसरी ओर, बंगाल की खाड़ी में मानसूनी बादलों की मोटी परत जम चुकी है। इसके चलते मानसून की पूर्वी रेखा अगले 24 घंटे में पूर्वोत्तर के राज्यों तक पहुंच सकती है।
#CycloneBiparjoy severe cyclone is persisting over the Central Arabian Sea and continue to move northwards On June 12th the crossing will be very difficult ,#Monsoon will intensify from June 10 to 15, because west pacific storm attract the monsoon winds #kerala#karnatapic.twitter.com/37k6son3MT
— sanjay weatherman (@sanjayweather_c) June 8, 2023
9 जून तक आएगा मानसून
आपको बताते चले कि, यहां पर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बात करें तो, जैसे ही त्रिशूर, थालासेरी, कुडुलू, मंगलौर आदि में बारिश के मापदंड पूरे होंगे, मानसून की घोषणा कर दी जाएगी। मौसम विभाग शुक्रवार सुबह तक मानसून की औपचारिक घोषणा कर सकता है। पिछले साल के मौसम की बात करें तो, आज यानि 8 जून तक मानसून की दस्तक हो जाती है जिसमें 8 जून तक देश के 8 राज्यों, यानी 35% भूभाग को कवर कर लेता है। लेकिन तूफान और सिस्टम में बदलाव के कारण मानसून इस साल पीछे रह गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें