/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Cyclone-Biparjoy-train-cancel.jpg)
रायपुर। Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय तूफान को लेकर गुजरात में अलर्ट कर दिया गया है। तो वहीं इसका असर अन्य राज्यों पर भी पड़ रहा है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ में भी इस तूफान के चलते तीन से अधिक ट्रेनों को 17 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसमें पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस सहित 3 ट्रेने शामिल हैं।
ये तीन ट्रेनें रहीं रद्द - Cyclone Biparjoy:
रायपुर से चलने वाली इन ट्रेनों के लिए रेलवे ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस को आज यानि 14 जून से 17 जून तक के लिए रद्द किया गया है। साथ ही संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन पर रद्द रहेगी। इसके अलावा शालीमार ओखा एक्सप्रेस आज सुंदरनगर में शॉर्ट टर्मिनेट, भुज शालीमार एक्सप्रेस आज अहमदाबाद से खुलने की जानकारी है। रेलवे द्वारा बिपरजॉय चक्रवात का छत्तीसगढ़ में असर के चलते इन ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
आपदा प्रबंधन टीम तैनात - Cyclone Biparjoy:
जानकारी के अनुसार चक्रवात को लेकर कई स्टेशनों में एनीमोमीटर (Cyclone Biparjoy) को भी लगाया गया है। इतना ही नहीं यहां पर आपदा प्रबंधन टीम को भी तैनात किया गया है। इस तूफान को लेकर पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी आपदा प्रबंधन की मीटिंग ले चुके हैं। साथ ही पूरी तरह से सेनाओं को बचाव कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है।
बिपरजॉय तूफान को लेकर गुजरात में अलर्ट - Cyclone Biparjoy:
बिपरजॉय तूफान (Cyclone Biparjoy) को लेकर गुजरात में अलर्ट जारी कर दियाग गया है। अगले 24 घंटे के में ये तूफान तबाही मचा सकता है। जिसे लेकर सभी सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान के चलते समुद्री तटों पर 4 से 7 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए NDRF, SDRF और कोस्ट गार्ड की टीम चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है। साथ ही अब तक 28 हजार लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।
Shivraj Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इन पदों का मानदेय हो सकता है डबल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें