Advertisment

Cyclone Biparjoy: 15 जून की शाम तट से टकराएगा खतरनाक तूफान, कितनी तेज होगी रफ्तार

author-image
Bansal News
Cyclone Biparjoy: 15 जून की शाम तट से टकराएगा खतरनाक तूफान, कितनी तेज होगी रफ्तार

Cyclone Biparjoy: जैसा कि, खतरनाक चक्रवात बिपोरजॉय को लेकर गुजरात राज्य में अलर्ट जारी है वहीं पर 40 हजार से करीब लोगों को सुरक्षा स्थान पर पहुंचाया गया है। जहां पर आईएमडी के अनुमान के मुताबिक तूफान से मचने वाली त्रासदी को रोका जा सकेगा।

Advertisment

आईएमडी ने जारी किए पूर्वानुमान

आपको बताते चले कि, यहां पर आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि,  चक्रवात बिपरजोय पोरबंदर से 350 किमी, द्वारका से 290 किमी दूरी पर केंद्रभूत है। हमारे पूर्वानुमान के मुताबिक यह 15 जून को शाम के समय तट से टकराएगा जिसकी रफ्तार 125-135 किमी प्रति घंटा तक होगी।

18 NDRF की टीम हुई तैनात

यहां   चक्रवात बिपरजोय पर मोहसिन शाहिदी DIG एनडीआरएफ से बताया कि, गुजरात में 15 तारीख की शाम चक्रवात का लैंडफॉल होने वाला है, इसके मद्देनज़र NDRF की 18 टीम की तैनाती की गई है, SDRF की 13 टीम मौजूद है। स्थिति को देखते हुए 44,000 से ज़्यााद लोग सुरक्षित स्थान पर पहुंचाए गए हैं। कंट्रोल रूम सक्रिय है। लोगों से घर पर रहने की अपील है।

इसके अलावा NDRF में जनरल डिप्टी चिकित्सा अधिकारी डॉ विरल चौधरी डॉ. वीरल चौथरी, गांधीनगर ने बताया कि,  हमारी कल तक 17 टीमें तैनात थीं और 2 टीमें रिज़र्व में थी। आज उन दोनों टीमों को भी बुला लिया गया है। इन दोनों टीमों को नखत्राणा और भुज के लिए मूव किया है। लैंडफॉल से पहले हम स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोगों को निकालने का कार्य कर रहे हैं।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- Fukrey 3 Release Date: जल्द आ रहे जुगाड़ू लड़के फुकरापंती के साथ, देखने के लिए नोट कर ले ये डेट

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द

आपको बताते चले कि, यहां पर CPRO पश्चिम रेलवे ने चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर 69 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, 33 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है, जबकि 27 ट्रेनों को शॉर्ट-ऑरजिनेट किया गया है।

Image

Image

ड्रोन वीडियो आया सामने

गुजरात: कच्छ के कांडला बंदरगाह से ड्रोन वीडियो हैं जहां चक्रवाती तूफान बिपरजोय को लेकर तैयारियां की गई हैं। चक्रवात को लेकर कांडला बंदरगाह पर सभी परिचालन बंद कर दिए गए हैं।

Advertisment

पढ़ें ये खबर भी- CYCLONE BIPARJOY: गुजरात में ‘बिपारजॉय’ का कहर, 37,800 लोगों को किया गया शिफ्ट

IMD cyclone alert india news आईएमडी Biparjoy तूफान पर अलर्ट बिपरजॉय
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें