Advertisment

Cycle Thief Gang: बच्चों का एक ऐसा गिरोह जिसने खेल-खेल में चुरा ली 17 स्पोर्ट्स साइकिलें , जिनकी कीमत है लाखों में

author-image
Bansal News
Cycle Thief Gang: बच्चों का एक ऐसा गिरोह जिसने खेल-खेल में चुरा ली 17 स्पोर्ट्स साइकिलें , जिनकी कीमत है लाखों में

इंदौर। बचपन में बच्चे गीली मिट्टी के तरह होते है जिस भी सांचे में उन्हें ढालना चाहो ढाला जा सकता है। चाहे उन्हें सही रास्ते पर डालों या गलत संगत में उनकी प्रवृति वैसी ही हो जाती है। ऐसा ही एक मामला सामना आ रहा है इंदौर से जहां बच्चों के एक गिरोह ने खेल-खेल में लाखों रुपए की साइकिल ले चुरा ली। इन बच्चों ने 17 स्पोर्ट्स साइकिल चुरा ली बच्चों का ये गिरोह खेल-खेल में ही साइकिलें चुरा लेता था। घर सवाल करते की यह साइकिल कहां से लाए हो तो अलग - अलग वाहने मार दिया करते थे। कभी कहते की ये बेचने के लिए लाए है तो कभी बोलते की साइकिल ख़राब हो गई तो इसे कोई रास्ते में छोड़ गया।

Advertisment

इस तरह हुआ पर्दा फाश

साइकिल चोरी की घटना लगातार बढने लगी थी। इसकी शिकायत भी बाणगंगा पुलिस को मिल रही थी। जब पुलिस ने जांच करना शुरू किया तो पता चला सिर्फ महंगी साइकिलें ही चोरी हो रही है। फिर तसदीग में पता चला कि बच्चों का एक गिरोह हो जो महंगी साइकिलें चुरा रहा है और अब तक यह लगभग 17 साइकिलें चुरा चूका है। फिर तसदीग में पुलिस ने लाखों रुपये कीमती की 17 साइकिलें बरामद की है।

indore Indore crime news Indore News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें