भोपाल। क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है। मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर मोबाइल में लिंक भेज कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। अंतर्राजीय गिरोह को सायबर क्राइम की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। ये गिरोह बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने का लालच देकर उनके नाम पर लिंक भेजकर उनके साथ ठगी करते थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी लिंक पर पर्सनल डाटा व बैंक सम्बंधित जानकारी लेकर ठगी करते थे। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी 2021 से अभी तक विभिन्न लोगों से लगभग 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर चुके हैं। वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त(DCP) अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त(Add. DCP) शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायकपुलिस आयुक्त( ACP) सायबर अक्षय चौधरी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर फरियादी के साथ 81040/- रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के सायबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी बेबसाईटो से बेरोजगार व्यक्तियों के मोंबाईल नम्बर प्राप्त कर प्राप्त मोबाईल नम्बरों पर जॉब उपलब्ध कराने हेतु कॉल करते थे। कॉल कर बेरोजगारों को झांसा देते थे , इसके बाद उन्हों रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होता था जिसकी लिंक आरोपी द्वारा बेरोजगार व्यक्तियों को उनके व्हॉटसएप नम्बर पर भेजी जाती थी। लिंक को खोलते ही व्यक्तियों को विभिन्न जॉब ऑफर दिखाई देते थे। फरियादी द्वारा जब ऑफर पर क्लिक कर ओपन किया जाता था तब 10/-रू के पेमेन्ट के लिए एक नया पेज खुलता था जब फरियादी द्वारा पेमेंट के लिए बैंकिंग जानकारी भरी जाती थी तब आरोपियों के द्वारा उक्त बैंकिंग जानकारी का दुरूपयोग कर फरियादी के खाते से धोखाधडी पूर्वक मोटी रकम ऐंठ ली जाती थी। उक्त रकम फर्जी खातो मै ट्रान्सफर कर एटीएम मशीन से नगद आहरण कर लिया जाता था।