Advertisment

Cyber Safety Tips: साइबर धोखाधड़ी से खुद को कैसे बचाएं? बचाव के लिए जरूर जान लें ये बातें

Cyber Fraud Safety Tips; How can you protect yourself from cyber fraud? डिजिटल युग में जहां हमारी जिंदगी तेजी से ऑनलाइन होती जा रही है, वहीं साइबर धोखाधड़ी (Cyber Fraud) का खतरा भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है।

author-image
Bansal news
cyber security tips

Cyber Safety Tips: डिजिटल युग में जहां हमारी जिंदगी तेजी से ऑनलाइन होती जा रही है, वहीं साइबर धोखाधड़ी (Cyber Fraud) का खतरा भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। ऑनलाइन बिल पेमेंट से लेकर सोशल मीडिया इस्तेमाल और बैंकिंग तक, हम हर दिन कई ऐसे कार्य करते हैं जो हमें साइबर अपराधियों के निशाने पर ला सकते हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई साइबर सुरक्षा केंद्र की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में साइबर अपराध की 87,000 से ज्यादा घटनाएं दर्ज की गईं। यानी हर 6 मिनट में एक शिकायत। वहीं, 'स्कैमवॉच' के अनुसार केवल 2024 में अब तक $319 मिलियन (करीब 2,000 करोड़ रुपये) का नुकसान हो चुका है।

क्या है इसका समाधान? 

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अगर लोग बुनियादी 'डिजिटल स्वच्छता' (Digital Hygiene) अपनाएं, तो ऐसे अपराधों से बड़ी हद तक बचा जा सकता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो हमारे ऑनलाइन व्यवहार को सुरक्षित बनाती है और साइबर हमलों के जोखिम को कम करती है।

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये 5 जरूरी आदतें

लिंक क्लिक करने से पहले सोचें

किसी भी ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें।

Advertisment

मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाएं

एक ही पासवर्ड को बार-बार न दोहराएं। हर अकाउंट के लिए अलग और मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें।

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें

लॉगिन सुरक्षा को दोगुना करने के लिए 2FA एक्टिवेट करें।

सॉफ्टवेयर और ऐप्स को नियमित रूप से अपडेट करें

अपडेट्स में अक्सर सिक्योरिटी फिक्स आते हैं, जो डिवाइस को सुरक्षित रखते हैं।

सोशल मीडिया और चैट्स पर जानकारी सोच-समझकर शेयर करें

अपनी व्यक्तिगत जानकारियों को सार्वजनिक मंचों पर साझा करने से बचें।

डिजिटल सुरक्षा सामूहिक जिम्मेदारी है

साइबर फ्रॉड सिर्फ तकनीक की समस्या नहीं है, यह जागरूकता की कमी का भी नतीजा है। विशेषज्ञों के मुताबिक, जैसे कोविड-19 के समय हाथ धोना आदत बन गया था, वैसे ही ऑनलाइन सुरक्षा उपायों को भी दैनिक आदत बनाना होगा।

Advertisment

अगर हो जाए साइबर अटैक तो क्या करें?

  • तुरंत सभी पासवर्ड बदलें
  • एंटीवायरस या एंटी-मैलवेयर टूल से डिवाइस स्कैन करें
  • संदिग्ध गतिविधियों की रिपोर्ट करें
  • साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें

डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए किसी तकनीकी विशेषज्ञ बनने की जरूरत नहीं है, बल्कि बस थोड़ा सावधानी और अनुशासन जरूरी है। जितना हम सतर्क होंगे, उतना ही साइबर अपराध से खुद को और दूसरों को बचा पाएंगे। याद रखें, “क्लिक” करने से पहले सोचें, वरना नुकसान भारी हो सकता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
cyber crime awareness Cyber Security Tips
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें