Cyber Fraud In MP: ग्वालियर में एमपी हाईकोर्ट के जज के नाम पर ठगी का मामला सामना आया है. आरोपियों ने जज के नाम से वॉटसएप पर फेक आईडी बनाई और हाईकोर्ट के जज के परिचितों को मैसेज भेजकर पैसे मांगे. मामला सामने आने के बाद हाईकोर्ट जज संजीव एस कालगांवकर ने एडीपीओ को भेजकर एसपी से इसकी शिकायत की.
एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश
एसपी ने एडीपीओ की शिकायत पर क्राइम ब्रांच प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एसपी के निर्देश पर क्राइम ब्रांच प्रभारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस उनकी तलाश शुरू कर रही है.
कर्मचारियों ने जज को कॉल कर बताया
रविवार 23 जून को एडीपीओ दीपक मिश्रा ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात लोगों ने हाईकोर्ट जज संजीव एस कालगांवकर के नाम से मोबाइल नंबर 9478524280 से फेक व्हाट्सएप ID बनाई. इसके बाद उनकी फोटो लगा कर परिचितों को मैसेज भेजकर पैसे मांगे. ठगों ने कुछ कर्मचारियों से भी पैसे मांगे. पैसे भेजने से पहले एक कर्मचारी ने जज संजीव को कॉल किया. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
पूर्व सॉलिसिटर जनरल के नाम से भी हो चुकी ठगी
इसके पहले पूर्व अतिरिक्त महाअधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी की भी फर्ज आईडी बनाई गई थी. उनके नाम से भी कुछ लोगों से अरोपियों ने पैसे मांगे थे. इसकी शिकायत साइबर सेल से हुई थी, लेकिन मामले में अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए हैं.
क्राइम ब्रांच प्रभारी बोले जल्द आरोपियों को पकड़ेंगे
क्राइम ब्रांच प्रभारी अजय पवार ने कहा कि हाईकोर्ट जज के नाम से फेक व्हाट्सएप आईडी बनाकर ठगी करने के मामले की जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच थाने मे FIR दर्ज कर ली गई है। आरोपी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.