Advertisment

Cyber Fraud: सावधान ! हैकर्स भेज रहे वॉयसमेल, क्लिक किया तो आप भी हो सकते हैं शिकार

Cyber Fraud: सावधान ! हैकर्स भेज रहे वॉयसमेल, क्लिक किया तो आप भी हो सकते हैं शिकार, 14 दिन में एक हजार हमले

author-image
Sanjeet Kumar
Cyber Fraud: सावधान ! हैकर्स भेज रहे वॉयसमेल, क्लिक किया तो आप भी हो सकते हैं शिकार

   हाइलाइट्स

  • 14 दिनों में एक हजार साइबर हमले
  • QR कोड के जरिए भी  कर रहे टार्गेट
  • मेल में नहीं मिलता कोई वाॅयस नोट
Advertisment

Cyber Fraud: इंटरनेट के माध्‍यम से अब स्‍कैमर्स अलग-अलग तरीके इजात कर रहे हैं। अब स्‍कैमर्स के द्वारा इस्‍तेमाल किए जाने वाले नए तरीके की जानकारी मिली है।

जिसमें ये लोगों को निशाना बनाने के लिए  फेक वॉयसमेल का उपयोग कर रहे हैं। इस मेल पर क्लिक करते ही आप ठगी का शिकार हो जाते हैं।

इसको लेकर कई शिकायतें भी  मिल रही हैं।

स्‍कैमर्स  (Cyber Fraud) किस तरह से लोगों को फंसाते हैं, इसके लिए  वे किस तरह की चाल चल रहे हैं, इन सब  तरीकों के बारे में आइए जानते हैं-

Advertisment

संबंधित खबर:Cyber Attack: साइबर अटैक को लेकर सख्त हुए ACS गृह, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट; ई-नगरपालिका के बाद NHM पोर्टल भी हैक

   QR कोड से भी  टार्गेट

बता दें कि स्‍कैमर्स (Cyber Fraud) लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए कई  तरह की चाल चल रहे हैं। इस  तरह के एक नए स्‍कैम का खुलासा हुआ है,

जिसमें ठग (Cyber Fraud) लोगों को वॉयसमेल के जरिए निशाना बना रहे हैं। इतना ही नहीं  QR कोड के जरिए भी  लोगों को  टार्गेट  किया जा रहा है।

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार 14 दिनों में इस तरह के करीब एक हजार हमले स्‍कैमर्स ने किए हैं।

   वॉयस नोट से टार्गेट

जानकारी मिली है कि हैकर्स (Cyber Fraud) लोगों को टार्गेट  करने के लिए वॉयस नोट  वाला ई मेल कर रहे हैं।

इस मेल में कोई वॉयस नोट नहीं मिलता, बल्कि एक मैलिसियस लिंक है, जिसे वॉयस नोट  में एम्‍बेड किया गया है।

Advertisment

संबंधित खबर:Milk Monitoring System: सेंसर बताएगा कौन सी भैंस कल कम दूध देगी, कौन सी भैंस हो होगी बीमार, जानें क्या है पूरा प्रोजेक्ट

   आप ये रखें सावधानी

स्‍कैमर्स (Cyber Fraud) रोज नया-नया तरीका इजात करते हैं। इन्‍हीं तरीकों में एक यह भी है। बता दें कि जब तक आप किसी अनजान मेल पर क्लिक नहीं करेंगे कोई नुकसान नहीं होगा।

अगर आप ऐसे मेल्‍स पर क्लिक करते हैं तो ये आपको नए ब्रांड के नाम से मेल भेजते हैं और लगातार आपको उनके जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं।

अगर यूजर्स इसमें नहीं फंसते  हैं, तो स्कैमर्स (Cyber Fraud) फिशिंग का नया तरीका खोजते हैं।

बता दें कि इस तरह के किसी भी स्‍कैम से बचने के लिए  किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करें। जीरो-क्लिक वल्‍नेरेबिलिटी खोजना बहुत मुश्किल काम है।

लोगों को फंसाने के लिए स्‍कैमर्स ऐसे तरीकों का इस्‍तेमाल करते हैं, जिसमें यूजर्स फंसकर लिंक पर क्लिक कर देता और ठगी का शिकार हो जाता है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें