साइबर फ्रॉड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. साइबर ठगी के शातिर आरोपी रोज नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देशभर में ऐसे कई केस सामने आए हैं. ऐसा ही मामला जबलपुर में सामने आया था. जहां एक कॉलेज की 70 से ज्यादा छात्राओं को अश्लील वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया गया. आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर छात्राओं से पैसे ऐंठ रहा था. ब्लैकमेलर ने कुछ लड़कियों की अश्लील फोटो भेजते हुए कहा कि वो उसे पैसे भेजें वरना उनकी तस्वीरें वायरल कर दी जाएंगी. इसके बाद काफी हंगामा हुआ. मामला पुलिस तक पहुंचा. साइबर टीम की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.
16 November 2024 Panchang: शनिवार को क्या है सूर्योदय-सूर्यास्त का समय, पढ़ें आज का पंचांग
16 November 2024 Panchang: कई बार लोग शुभ काम करने के पहले शुभ मुहूर्त का इंतजार करते हैं। अगर आप...