Advertisment

Cyber fraud: सावधान! 49 रुपए में 48 अंडे खरीदने का था ऑफर, महिला नें गवां दिए 48000, इन तरीकों को अपना कर साइबर फ्रॉड से बचें

Cyber fraud: महिला के पास ईमेल पर ऑफर आया था, जिसपर क्लिक कर महिला ने अंडे खरीदने के लिए पेमेंट की जिससे महिला साइबर फ्रॉड की शिकार हुई.

author-image
Rohit Sahu
Cyber fraud: सावधान! 49 रुपए में 48 अंडे खरीदने का था ऑफर, महिला नें गवां दिए 48000, इन तरीकों को अपना कर साइबर फ्रॉड से बचें

   हाइलाइट्स

  • ईमेल पर आया था अंड खरीदने का ऑफर
  • 49 रुपये में चार दर्जन अंडे खरीदने का ऑफर मिला
  • क्रेडिट कार्ड नंबर डालते ही खाते से उडे़ 48000
Advertisment

Cyber fraud: बेंगलुरु में एक महिला ने अंड खरीदने के सस्ते ऑफर खोज रही थी. महिला को ईमेल पर 49 रुपये में चार दर्जन अंडे खरीदने का ऑफर मिला. लेकिन इस ऑफर से अंड खरीदने के  चक्कर में महिला ने 48,000 रुपये गवां दिए. महिला बेंगलुरु के वसंतनगर की रहने वाली है.  

यह भी पढ़ें: Cyber Thagi: CM का OSD बताकर कर्मचारियों को भेजी फर्जी ट्रांसफर लिस्‍ट, 20 लाख वसूले, दो आरोपियों को भेजा जेल

   ईमेल पर आया था ऑफर 

महिला को ईमेल पर शॉपिंग लिंक मिली थी. जिसपर क्लिक करते ही महिला को एक पेज मिला जिसपर मुर्गियों को कैसे पाला गया और अंडे की क्वालिटी को लेकर डिटेल दी गई थी. महिला ने इसे देखकर अंड खरीदने का मन बना लिया. महिला को ऑफर में दिखा 49 रुपये में चार दर्जन अंडे दिए जा रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: सावधान ! हैकर्स भेज रहे वॉयसमेल, क्लिक किया तो आप भी हो सकते हैं शिकार

   पेंमेंट ऑप्शन पर जाते ही गवांए 48000 

महिला ने अपने कार्ड का नंबर पेमेंट लिंक में डाला और ऑर्डर पर क्लिक किया. जिस पर उसे पता चला कि केवल क्रेडिट कार्ड से 49 रुपए की जगह 48000 रुपए कट गए हैं. महिला ने इसके बाद बैंक के क्रेडिट कार्ड ऑफिस में फोन किया और अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी दी. बैंक ने महिला को खाता ब्लॉक कराने और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. महिला ने इसके बाद स्थानीय थाने और साइबर पुलिस को 1930 पर कॉल किया और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने केस दर्ज किया और मामले में जांच शुरू की.

  Cyber fraud से कैसे बचें 

साइबर फ्रॉड करने वाले लोग ईमेल, मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए लोगों को टारगेट करते हैं. सबसे पहले लोगों को किसी ऑफर का लालच देकर उन्हें किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही खाते से पैसा उड़ जााता है. 

Advertisment

   इस तरह रहें सावधान

  1. किसी भी ईमेल या मैसेज पर आये अनजान लिंक पर क्लिक ना करें.
  2. अपना यूजर आई डी और पासवर्ड केवल अधिकृत वेबसाइट पर ही दें. वेबसाइट के एड्रेस के पहले https:// और http:// जरुर देख लें. 
  3. किसी भी कंपनी के नाम से मिलती जुलती ईमेल ID पर रिप्लाई करने से पहले उस कंपनी के बारे में ज्यादा जानकारी लें और कंपनी की ऑफिशियल आईडी चेक कर लें.
  4. किसी भी जॉब या सामान के ऑफर के लालच में अपनी कोई फाइनेंसियल जानकारी न दें.
  5. अपने सोशल मीडिया अकाउंट, बैंक अकाउंट, ईमेल अकाउंट को ड्यूल फैक्टर ऑथेंटिकेशन से सुरक्षित बनाएं.

   यहां करें शिकायत

साइबर सेल पुलिस ने फ्रॉड के मामलों की शिकायत के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सुविधा प्रदान की हुई है. ऑनलाइन साइबर सेल के वेबसाइट पर जाकर शिकायत दर्ज की जा सकती है. वहीं नजदीक के साइबर पुलिस थाने में जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकत हैं. वहीं फोन से 1930 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

cyber crime cyber fraud cyber cell india cyber fraud in bangalore cyber fraud online complaint cyber web egg offer cyber fraud
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें