Advertisment

भोपाल में फर्जी बैंक खाता बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 1800 खातों में करोड़ों का लेन-देन, 7 लोग पुलिस की गिरफ्त में

Cyber Crime MP: फर्जी बैंक अकाउंट बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़, दस्तावेज को एडिट कर बनाते थे देशभर में बेचे 1800 खाते।

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में फर्जी बैंक खाता बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश: 1800 खातों में करोड़ों का लेन-देन, 7 लोग पुलिस की गिरफ्त में

Cyber Crime MP: भोपाल पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़ा नेटवर्क का पर्दाफाश किया, जिसका संचालन बिहार का एक अंतरराज्यीय गिरोह करता था। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो भोपाल में किराए के मकान में फर्जी दस्तावेज बनाते थे। आरोपियों ने देश के 6 राज्यों में फर्जी दस्तावेज बनाने की बात स्वीकार की, जिनमें इंदौर, भोपाल, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद शामिल हैं।

Advertisment

1800 बैंंक अकाउंट बेचे

भोपाल पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़ा नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जहां आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों पर 1800 बैंक अकाउंट बनाए थे। इन अकाउंट्स को वे 10,000 रुपये में बेचते थे, जिनका इस्तेमाल साइबर जालसाज करते थे। पुलिस को इन खातों में करोड़ों रुपये के ट्रांजेक्शन के प्रमाण मिले हैं। पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि आरोपी इन फर्जी अकाउंट्स का इस्तेमाल साइबर ठगी और अन्य अवैध गतिविधियों के लिए करते थे।

एडिट करके बनाते थे फेक बैंक अकाउंट

मुख्य आरोपी किसी भी शहर में दो महीने से ज्यादा नहीं रहता था। सभी सात आरोपी, जो चौथी से 12वीं तक पढ़े हुए हैं, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर हनुमानगंज पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने पर रेड किया और नेटवर्क को ध्वस्त किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दस्तावेजों को एडिट करके फर्जी दस्तावेज बनाते थे, जिनका इस्तेमाल बैंक अकाउंट और सिम खरीदने में किया जाता था। इसके जरिए वे भोले-भाले लोगों के साथ साइबर फ्राड करते थे। यह बड़ा खुलासा है और पुलिस की कार्रवाई से साइबर अपराधियों में खलबली मच गई है।

यह भी पढ़ें: पन्ना में किसान की चमकी किस्मत: चौथी बार दिलीप को मिला हीरा, 4 दिसंबर को होगी नीलामी, ये है हीरे की कीमत

Advertisment
एक महीने से भोपाल में रहते थे आरोपी

भोपाल में एक महीने से रह रहे आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फर्जीवाड़ा करने के लिए एक कॉल सेंटर कमरे में शुरू किया था। आरोपियों ने बड़ी संख्या में एडिट कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे, जिनका इस्तेमाल फर्जी बैंक खाते खुलवाने और फर्जी तरीके से सिम खरीदने के लिए किया जाना था। यह एक बड़ा फर्जीवाड़ा नेटवर्क है, जिसमें आरोपी फर्जी दस्तावेजों को एडिट करके बनाते थे और फिर उनका इस्तेमाल अवैध गतिविधियों के लिए करते थे।

यह भी पढ़ें: माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को अपमानजनक तरीके से उठाया: गले में रस्सी बांधकर जेसीबी से लटकाया, NHAI के 4 इंजीनियर सस्पेंड

bhopal news madhya pradesh news Bank Account bhopal police fraud भोपाल न्यूज़ fake aadhar card gang Busted Bihar gang fake sim fake pan card गैंग का भंडाफोड़ बिहार का गैंग फर्जी सिम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें