भोपाल। राजधानी भोपाल में फ्रॉड का मामला सामने आया है। बीमार वृद्ध महिला को हाजमोला हजारों रुपए की पडी।ठगी का मामला कोलार थाना क्षेत्र का है (Fraud with elderly woman in Bhopal) कोलार क्षेत्र की पैलेस आर्चेड कॉलोनी के मकान नंबर बी-25 में रहने वाली मीना शुक्ला के साथ यह ठगी हुई है । अकेली रहने वाली बीमार वृद्ध महिला के साथ दवाइयों के नाम पर ठगी हुई बताया जा रहा है कि बीमार वृद्ध महिला एक वेबसाइट से हार्ट,बीपी और अन्य रेगुलर दवाइयां बुक की थी।
आज जब डिलेवरी करने वाला लड़का बीमार वृद्ध महिला के घर पहुंचा और दवाई दी। जैसे ही बीमार वृद्ध महिला ने दवाइयों के बॉक्स को देखा तो उसमे हाजमोला की गोलियां निकली। बॉक्स थमाने के बाद डिलेवरी बॉय पैसे लेकर भागा। बीमार महिला ने दौड़कर पीछा किया, लेकिन डिलेवरी बॉय पकड़ नही आ सका । बीमार वृद्ध महिला कोलार के नयापुरा में अकेली रहती है। महिला के बच्चे नौकरी के चलते बाहर रहते है। पति का भी कार्य के चलते रहता है अक्सर बहार आना जाना रहता है।