खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में पुलिस ने शनिवार को दो किशोरों पर 10 साल के दो लड़कों को ऑनलाइन गेम ‘फ्री फायर’ की लत लगाने और उनसे 75 हजार रुपए ठगने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो किशोरों की खिलाफ संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि फल की दुकान चलाने वाले सनावद निवासी शिकायतकर्ता ने कहा कि उनके बेटे और भतीजे दोनों 10 साल के हैं और इनको 16 साल तथा 17 साल के दो किशोरों ने ऑनलाइन गेम का आदी बनाया, साथ ही नाबालिकों को गेम आईडी रिचार्ज करने के लिए रुपये चोरी करने हेतु उकसाया। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि दोनों किशोरों ने पिछले छह से सात महीनों में बेटे और भतीजे को चाकू और पिस्तौल से धमकाया। शिकायतकर्ता ने अपने बेटे को 22 अगस्त को उनके बटुए से रुपये चुराने की कोशिश करते हुए पकड़ा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दोनों किशोर उसके बेटे और भतीजे से 75 हजार रुपए लेकर भागे हैं।
मध्यप्रदेश में एक्शन: सिवनी में पेड़ों की अवैध कटाई होने पर 2 डिप्टी रेंजर सस्पेंड, 3 वनरक्षकों को भी किया था निलंबित
Action On Deputy Ranger Seoni: सिवनी में केवलारी वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर रामकिशोर उईके और बाबूलाल गढ़पाले को सस्पेंड...