Advertisment

Cyber Attack: दुनियाभर में साईबर अटैक के मामले में भारत तीसरे नंबर पर, जानें कौन है सबसे आगे

author-image
Bansal News
Cyber Attack: दुनियाभर में साईबर अटैक के मामले में भारत तीसरे नंबर पर, जानें कौन है सबसे आगे

Cyber Attack: जैसे-जैसे टेक्नॉलोजी में बढ़ोतरी हो रही है वैसै-वैसे उसके ऊपर खतरा भी मंडरा रहा है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दुनियाभर में साईबर अटैक के मामलों में काफी तेजी गई है। जिस देश में सबसे ज्यादा साईबर हमले हुए, उसमें भारत टॉप 3 स्थान पर है। आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से जारी आंकड़ो से पता चला है कि भारत उन शीर्ष तीन देशो में शामिल है, जहां 2022 के दौरान इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) उपकरणों में सबसे अधिक मालवेयर के जरिये साइबर हमले हुए।

Advertisment

चीन में सबसे अधिक हमले

जहां भारत साईबर अटैक की सूची में तीसरे स्थान पर है वहीं अमेरिका दूसरे स्थान पर है जबकि चीन में सबसे अधिक साईबर हमले हुए। 2022 के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने आईओटी मालवेयर हमलों का विश्लेषण करते हुए पाया कि चीन में सबसे अधिक 38 प्रतिशत हमले हुए। अमेरिका 18 प्रतिशत हमले के साथ दूसरे स्थान पर रहा। वहीं माइक्रोसॉफ्ट के शोधकर्ताओं ने पाया कि भारत 2022 में आईओटी मालवेयर हमले के लिहाज से शीर्ष तीन देशों में शामिल है जिसमें भारत की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी रही।

बता दें कि बीते 23 नवंबर को ही भारत के सबसे बड़े हॉस्टिपल एम्स दिल्ली के सर्वर को हैक कर लिया गया था। उसके बाद से अभी तक डेटा को रिकवर नहीं किया जा सका है। इस वजह से पिछले 20 दिनों से एम्स का काम मैन्युअल तरीके से ही हो रहा है। वहीं दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल ने भी बताया था कि अस्पताल पर 600 से ज्यादा हमले हुए है। चूंकि सारा काम पहले से ही मैन्युअल तरीके से होता रहा है इस वजह से कोई समस्या नहीं आई है। जबकि भारत के मेडिकल के सर्वश्रेष्ठ संस्थान आईसीएमआर पर हमला हो चुका है। लेकिन सर्वर मजबूत होने के कारण हैकर्स कुछ बिगाड़ नहीं सकें।

india China america aiims delhi cyber attack safdarganj hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें