Advertisment

CWC Qualifiers 2023: नीदरलैंड्स ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई, अब भारत से होगा मुकाबला

author-image
Bansal news
CWC Qualifiers 2023: नीदरलैंड्स ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई, अब भारत से होगा मुकाबला

CWC Qualifiers 2023: नीदरलैंड्स ने स्कॉटलैंड को हराकर विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीदरलैंड्स ने विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के एक मुकाबले में स्कॉटलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स ने क्वालीफाई कर लिया। नीदरलैंड्स की टीम विश्व कप में 11 नवंबर को भारत के खिलाफ मैच खेलेगी। उसका पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से है, जो कि हैदराबाद में खेला जाएगा।

Advertisment

खेल का लेखा-जोखा

क्वालीफायर्स के सुपर सिक्सेज में 8वां मुकाबला नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया। स्कॉटलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 277 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड्स ने 42.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए बेस डी लीडे ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 92 गेंदों का सामना करते हुए 123 रन बनाए। लीडे की इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। ओपनर विक्रमजीत सिंह ने 40 रनों की अहम पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके शामिल रहे।

https://twitter.com/ICC/status/1676957309791240193?s=20

विश्व कप में नीदरलैंड्स की इन टीमों से होगी भिडंत

नीदरलैंड्स का विश्व कप 2023 में पहला मैच पाकिस्तान से है। यह मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड से 9 अक्टूबर और दक्षिण अफ्रीका से 17 अक्टूबर को मैच होगा। टीम 21 अक्टूबर को श्रीलंका और 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच में 28 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान और इंग्लैंड से मैच होगा। नीदरलैंड्स का भारत से 11 नवंबर को मैच होगा। यह मुकाबला बैंगलोर में आयोजित होगा।

क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन

नीदरलैंड्स ने क्वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन किया। टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने यूनाइटेड स्टेट्स और नेपाल को हराया। उसने नेपाल पर 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया मैच टाई रहा। नीदरलैंड्स को श्रीलंका के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ओमान और स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज की।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Bhopal News: संविदा डॉक्टर पर क्यों भड़के कलेक्टर, 18 की वेतन वृद्धि रोकी

Amarnath Special Train: जबलपुर से अमरनाथ जाने वाले यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, कटनी-सागर समेत 17 स्टॉपेज

MP Assembly: MP विधानसभा मानसून सत्र की तारीख बदली, जानिए कब से कब तक चलेगा

Advertisment

Bageshwar Dham: महामंडलेश्वर की धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत, जानिए क्या मिली नसीहत

cricket sports CWC क्रिकेट sports news खेल "आईसीसी ICC Netherlands खेल समाचार CWC Qualifier CWC Qualifier 2023 नीदरलैंड सीडब्ल्यूसी सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर सीडब्ल्यूसी क्वालीफायर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें