/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/o5.jpg)
ONLINE SHOPPING SCAM: आज के डिजिटल युग में घर बैठे कोई भी सामान मंगवाया जा सकता है और वो भी बाजार से सस्ते रेट पर। यही कारण है कि लोग इस सुविधा का जमकर फायदा उठाते है। खासकर फेस्टिवल सीजन आते ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियॉ जैसे Amazon, Flipkart और Meesho ऑफरों की भरमार कर देती है। इस कारण लोग जमकर खरीदारी करते है लेकिन कभी-कभी ये दांव हमारे खुद के लिए ही उल्टा पड़ जाता है और हम ठगी का शिकार हो जाते है। हाल ही में एक ऐसा ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है जिसमें एक ग्राहक मंगाता कुछ और है, आता कुछ और है। आइए जानते है।
क्या है मामला?
दरअसल मामला बिहार के नालंदा का है जहां पर चैतन्य कुमार नाम के एक कारोबारी ने मीशो से ऑर्डर करके ड्रोन कैमरा मंगाया था, लेकिन पार्सल जब उनके यहां पहुंचा तो उसमें कुछ और ही था। जिसे देख वे दंग रह गए। बता दें कि चैतन्य कुमार पार्सल देख कर ही समझ गए थे कि उसमें उनका सामान नहीं है तो उन्होंने डिलीवरी एजेंट से ही पार्सल खोलने के लिए कहा। जब एजेंट ने पार्सल को खोला तो उसमें ड्रोन कैमरे की जगह 10 आलू रखे हुए थे। चैतन्य अपने ऑर्डर का पेमेंट पहले ही कर चुके थे। जैसे ही मीशो के इस फ्रॉड का पता चला तो लोगों ने उस डिलीवरी एजेंट को घेर लिया। हालांकि डिलीवरी एजेंट का कहना था कि इसमें उसकी कोई गलती नहीं है बल्कि इस धोखाधड़ी के पीछे मीशो का ही हाथ है। देखें वीडियो...
https://twitter.com/jitpattnaik_jp/status/1575122149286682624?s=20&t=MYJJ7uyT-pnMzChbVwRnEw
आपको बता दें कि इस ड्रोन को चैतन्य कुमार ने मीशो पर 10,212 रुपए में ऑर्डर किया था। जबकि यह अन्य जगहों पर 85 हजार का मिल रहा है और उनका कहना है कि अगर उन्हें रिफंड नहीं मिला तो वह इसके लिए कोर्ट का सहारा लेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें