Advertisment

CG Jail Prahari Suspended: Custom Milling Scam केस में जेल में बंद आरोपी होटल में कर रहा था अय्याशी, सामने आया वीडियो

CG Jail Prahari Suspended: Custom Milling Scam का जेल में बंद आरोपी होटल में कर रहा अय्याशी, जेल प्रहरी को किया सस्पेंड

author-image
Sanjeet Kumar
CG Jail Prahari Suspended: Custom Milling Scam केस में जेल में बंद आरोपी होटल में कर रहा था अय्याशी, सामने आया वीडियो

   हाइलाइट्स

  • सीसीटीवी में पत्‍नी-बच्‍चों के साथ आरोपी
  • पत्‍नी के साथ होटल के अंदर था आरोपी
  • बाहर बच्‍चों को घुमाता रहा जेल प्रहरी
Advertisment

CG Jail Prahari Suspended: छत्‍तीसगढ़ में कस्‍टम मिलिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस घोटाले के आरोपी जेल में बंद हैं। जहां आरोपी की तबीयत खराब होने के बाहने आरोपी बाहर आया था।

जहां इलाज के बहाने आरोपी होटल में अय्याशी करते हुए दिखाई दिया। वह अपनी पत्‍नी-बच्‍चों के साथ होटल से बाहर आता दिखाई दिया। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो के सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जेल प्रहरी को सस्‍पेंड (CG Jail Prahari Suspended) कर दिया गया है। मामले की जांच भी की जा रही है।

   इलाज के बहाने आया होटल

Advertisment


छत्‍तीसगढ़ में कस्‍टम मिलिंग घोटाले में बंद आरोपी (CG Jail Prahari Suspended) रोशन चंद्राकर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आरोपी होटल से बाहर अपने बच्‍चों, पत्‍नी के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

बताया जा रहा है कि जेल में बंद आरोपी इलाज कराने के बहाने जेल से बाहर आया था। वह जेल पुलिस के साथ अस्‍पताल न जाते हुए होटल पहुंच गया। जहां वह अपनी पत्‍नी और बच्‍चों से मिला।

   जेल प्रहरी बच्‍चों को घुमाता रहा बाहर

इलाज के बहाने जेल से होटल में पहुंचा आरोपी रोशन चंद्राकर एक होटल में अपने बच्‍चों और पत्‍नी से मिलने पहुंचा। जहां वह अपनी पत्‍नी के साथ कमरे में रुका हुआ था। इधर जेल प्रहरी (CG Jail Prahari Suspended) आरोपी के बच्‍चों को होटल के बाहर घुमाता हुआ दिखाई दिया। यह सब घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

Advertisment

   वीडियो उजागर, जेल प्रशासन में हड़कंप

होटल में आरोपी की अय्याशी का वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डीजी जेल राजेश मिश्रा ने जेल प्रहरी को सस्‍पेंड (CG Jail Prahari Suspended) कर दिया है। डीजी ने इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में डीजी ने निर्देश जारी किए हैं। मामलों में सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh 2 Teachers Terminated: बिलासपुर के शिक्षकों की सेवा समाप्‍त, ये बड़ी वजह आई सामने

   सख्‍त कार्रवाई की जाएं

आदेश में कहा गया है कि, इलाज के दौरान बंदियों (CG Jail Prahari Suspended) को बाहर ले जाकर होटल में चाय-नाश्ता कराने, मोबाइल देने जैसी बातें सामने आ रही हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि आपका अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण शिथिल हो रहा है। ऐसे में बंदियों को अवैध तरीके से सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले प्रहरियों पर सख्त कार्रवाई करें।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें