Advertisment

Curry Leaves Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर होता है कढ़ी पत्ता, आंखों की सेहत के लिए नियमित करें सेवन

आंखों की समस्याओं को दूर करने के लिए कढ़ी पत्ते में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं।

author-image
Bansal News
Curry Leaves Benefits: औषधीय गुणों से भरपूर होता है कढ़ी पत्ता, आंखों की सेहत के लिए नियमित करें सेवन

Curry Leaves Benefits: खाने का जायका बढ़ाने में जहां पर कढ़ी पत्ता बेहद ही पॉपुलर है वहीं पर भारतीय रसोई में इसका अलग ही महत्व होता है। दक्षिण भारतीय व्यंजनों जैसे सांबर, रसम, चटनी आदि में कढ़ी पत्ते का उपयोग किया जाता है।

Advertisment

इसके सेवन से मिलने वाले फायदों के बारे में आप कम ही जानते होगें , जानते हैं सुबह खाली पेट चार कड़ी पत्ते चबाने से कितनी मिलती है सेहत को राहत।

इन खास फायदों के लिए नियमित सेवन करें कढ़ी पत्ता

1- आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए

इस प्रकार हेल्थ की दुनिया में कढ़ी पत्ते के फायदों के बारे में जानें तो इसे आंखों के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है। आंखों की समस्याओं को दूर करने के लिए कढ़ी पत्ते में ल्यूटिन और जेक्सैंथिन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करते हैं।

Free photo closeup of young confident woman showing okay sign on eye smiling and looking assertive saying yes or give approval standing over white background

इसके अलावा आंखों की मांसपेशियों को भी आराम देने के लिए कढ़ी पत्ता एक रामबाण औषधि की तरह होता है।

Advertisment

2-  वजन घटाने में सहायक

किसी ना किसी डिश में अगर आप कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल करते है तो इसके फायदे आपको आसानी से मिलते है। खाने के बाद पाचन सही होने से बढ़ा हुआ वजन कम होता है। इसका सेवन करने से भूख कम लगती है और हम ज्यादा ओवरईटिंग नहीं कर पाते है।

Free photo happy bearded fitness man measuring his waist with tape

कहा जाता है कि, कड़ी पत्ते में कैफीन होता है जो चर्बी जलाने में मदद कर सकता है.इसलिए कड़ी पत्ते का नियमित सेवन कर वजन घटाया जा सकता है।

3- गैस, एसिडिटी की समस्या करता है दूर

यहां पर कढ़ी पत्ता का सेवन नियमित करने से पाचन क्रिया मजबूत होती है यह कड़ी पत्ते में कैफीन होता है जो चर्बी जलाने में मदद कर सकता है.इसलिए कड़ी पत्ते का नियमित सेवन कर वजन घटाया जा सकता है। अगर आप कढ़ी पत्ते का सेवन करते है तो आपको पाचक रसों के स्राव को बढ़ाता है जिससे भोजन पचने में आसानी होती है।

Advertisment

Photo illustration of internal organs is on the man body against the gray background

यहां पर पत्तों में एक तरह से एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते है जो पाचन तंत्र के संक्रमण से बचाते हैं, यह एसिडिटी और अपच की समस्या को कम करता है। कड़ी पत्ता पेट को शांत और ताकतवर बनाए रखने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें 

Income Tax Update: ITR पर आया बड़ा अपडेट, स्टार्टअप निवेशकों को देनी पड़ सकती है ITR की जानकारी

अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया तोहफा, ‘वेलकम 3’ का टीजर देख हंसते-हंसते आंखों में आ जाएगा पानी

Advertisment

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केएल राहुल ने नेट में की विकेटकीपिंग

मध्य प्रदेश के किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, फसल बीमा को लेकर आया बड़ा अपडेट

World First Aid Day 2023: घर हो या फिर बाहर बहुत जरूरी होती है फर्स्ट एड किट, जानिए आज दिवस का महत्व

Health,lifestyle, Curry Leaves, Benefits, Curry leaves , Curry leaves beneficial for health,

benefits health lifestyle curry leaves Curry leaves beneficial for health
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें