Current Affairs Quiz in Hindi for 31 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 31 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
31 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 31 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: इन-स्पेस (IN-SPACe) की स्वीकृति से निम्नलिखित किस विश्वविद्यालय ने अपना खुद का सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बनाई है?
(A) दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University – DU)
(B) जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University – JNU)
(C) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University – AMU)
(D) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University – BHU)
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University – AMU)
प्रश्न 02: सैन्य प्रशिक्षुओं को असल जीवन में ‘फ्री फॉल’ (Free Fall) के वास्तविक अनुभव और इस परिस्थिति से निपटने और कौशल क्षमता बढाने के लिए भारतीय सेना ने अपनी तरह की पहली ‘ऊर्ध्वाधर पवन सुरंग’ (Vertical Wind Tunnel – VWT)) हाल ही में किस राज्य में स्थापित किया है?
(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(B) उत्तराखण्ड (Uttarakhand)
(C) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
(D) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
प्रश्न 03: वैश्विक शहरीकरण के प्रति अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की जागरूकता में अभिवृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व शहर दिवस (World Cities Day) कब मनाया जाता है?
(A) 28 अक्टूबर (October 28)
(B) 29 अक्टूबर (October 29)
(C) 30 अक्टूबर (October 30)
(D) 31 अक्टूबर (October 31)
प्रश्न 04: हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र के निम्नलिखित किस बैंक ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को अपना ब्रांड अंबैस्डर बनाया है?
(A) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
(B) पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
(D) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)
प्रश्न 05: राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव (National Tribal Festival) का आयोजन हाल ही में निम्नलिखित किस शहर में किया गया?
(A) रांची (Ranchi)
(B) रायपुर (Raipur)
(C) अहमदाबाद (Ahmedabad)
(D) नागपुर (Nagpur)
प्रश्न 06: सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की जयंती के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 28 अक्टूबर (October 28)
(B) 29 अक्टूबर (October 29)
(C) 30 अक्टूबर (October 30)
(D) 31 अक्टूबर (October 31)
प्रश्न 07: ‘फेयरवर्क इंडिया रेटिंग 2023’ (Fairwork India Rating 2023) में निम्नलिखित किस ऑनलाइन ग्रोसरी (किराना) स्टोर को शीर्ष स्थान दिया गया है?
(A) जियो मार्ट (Jio Mart)
(B) ग्रोफ़र्स (Grofers)
(C) बिगबास्केट (BigBasket)
(D) अमेज़न पैंट्री (Amazon Pantry)
प्रश्न 08: हाल ही में निम्नलिखित किस देश के प्रसिद्ध जलवायु अनुकूलन विज्ञान विशेषज्ञ प्रोफेसर सलीमुल हक (Professor Saleem Ul Haq) का 71 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
(A) मलेशिया (Malaysia)
(B) बांग्लादेश (Bangladesh)
(C) पाकिस्तान (Pakistan)
(D) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)
प्रश्न 09: द लैंसेट रीजनल हेल्थ – साउथईस्ट एशिया (The Lancet Regional Health — Southeast Asia) के एक स्टडी नोट्स के अनुसार, भारत में किस राज्य में कैंसर होने की दर सबसे अधिक (highest cancer incidence rate) है?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) पंजाब (Punjab)
(C) मिजोरम (Mizoram)
(D) केरल (Kerala)
प्रश्न 10: निम्नलिखित किस देश ने विश्व का सबसे ऊंचा परमाणु अनुसंधान रिएक्टर (World’s Highest Nuclear Research Reactor) स्थापित किए जाने की योजना बनाई है?
(A) चीन (China)
(B) बोलीविया (Bolivia)
(C) कोलंबिया (Columbia)
(D) भारत (India)
31 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University – AMU)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (D) 31 अक्टूबर (October 31)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (A) भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) अहमदाबाद (Ahmedabad)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (D) 31 अक्टूबर (October 31)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) बिगबास्केट (BigBasket)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) बांग्लादेश (Bangladesh)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) मिजोरम (Mizoram)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) बोलीविया (Bolivia)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 30 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 29 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 27 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 26 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 25 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 31 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 31 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 31 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स