Current Affairs Quiz in Hindi for 30 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 30 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
30 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 30 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: विश्व बौद्धिक संपदा संगठन ((The World Intellectual Property Organization – WIPO)) के वार्षिक ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 की विश्व की सर्वाधिक इनोवेटिव इकॉनमी (नवोन्वेषी अर्थव्यवस्था) सूची में शीर्ष स्थान किस देश को मिला है?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America)
(B) स्वीडन (Sweden)
(C) स्विट्जरलैंड (Switzerland)
(D) सिंगापुर (Singapore)
प्रश्न 02: संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (United Nations Population Fund) की हालिया एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2050 तक भारत की कुल आबादी में बुजुर्गों की आबादी कितने हो जाएगी?
(A) 16%
(B) 20%
(C) 24%
(D) 28%
प्रश्न 03: हाल ही में संपन्न नेशनल स्मार्ट कॉन्क्लेव 2023 (National Smart Conclave 2023) में सर्वश्रेष्ठ सिटी में प्रथम स्थान किस शहर को प्राप्त हुआ है?
(A) बेंगलुरु (Bengaluru)
(B) पुणे (Pune)
(C) हैदराबाद (Hyderabad)
(D) इंदौर (Indore)
प्रश्न 04: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना’ (Chief Minister Construction Workers Pension Scheme) की शुरुआत की है?
(A) पंजाब (Punjab)
(B) छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(C) तेलंगाना (Telangana)
(D) महाराष्ट्र (Maharashtra)
प्रश्न 05: अनुवादकों और भाषा पेशेवरों द्वारा किए गए अमूल्य योगदान और महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 27 सितंबर (September 27)
(B) 28 सितंबर (September 28)
(C) 29 सितंबर (September 29)
(D) 30 सितंबर (September 30)
प्रश्न 06: बिहार सरकार ने बाघ और अन्य वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए (to promote tiger and other wildlife conservation) निम्नलिखित किस जिले में राज्य का दूसरा टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) स्थापित करने की योजना बनायी है?
(A) कैमूर (Kaimur)
(B) गया (Gaya)
(C) मुंगेर (Munger)
(D) बांका (Banka)
प्रश्न 07: उतर प्रदेश राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार महिला बीट अधिकारियों (female beat officers) को अब निम्नलिखित किस नाम से जाना जाएगा?
(A) सहेली शक्ति (Saheli Shakti)
(B) शक्ति दीदी (Shakti Didi)
(C) स्त्री मित्र (Stree Mitra)
(D) मित्र दीदी (Mitra Didi)
प्रश्न 08: ऑस्कर 2024 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में हाल ही में नामित ‘2018: एवरीवन इज हीरो’ (2018: Everyone is a Hero) निम्नलिखित किस भाषा की फिल्म है?
(A) हिंदी (Hindi)
(B) मराठी (Marathi)
(C) पंजाबी (Punjabi)
(D) मलयालम (Malayalam)
प्रश्न 09: हाल ही में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव (Best Tourist Village) के रूप चुना गया ‘नवांपिंड सरदारां’ (Nawan Pind Sardaran) गांव निम्नलिखित किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(A) जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)
(B) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
(C) हरियाणा (Haryana)
(D) पंजाब (Punjab)
प्रश्न 10: भारत का प्रथम ‘जल विश्वविद्यालय’ (First Water University of India) उत्तर प्रदेश राज्य में कहां स्थापित किया जा रहा है?
(A) आगरा (Agra)
(B) कानपुर (Kanpur)
(C) हमीरपुर (Hamirpur)
(D) वाराणसी (Varanasi)
30 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) स्विट्जरलैंड (Switzerland)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) 20%
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (D) इंदौर (Indore)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (D) 30 सितंबर (September 30)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (A) कैमूर (Kaimur)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) शक्ति दीदी (Shakti Didi)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (D) मलयालम (Malayalam)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (D) पंजाब (Punjab)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) हमीरपुर (Hamirpur)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 29 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 28 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 27 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 26 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 25 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 30 september 2023, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 30 september 2023, करेंट अफेयर्स 30 सितंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज