Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 29 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 29 अक्टूबर 2023 की Hindi Current Affairs Quiz.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs Quiz in Hindi: 29 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs Quiz in Hindi for 29 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 29 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

29 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज

यहांप्रस्तुत29 अक्टूबरकेकरेंटअफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: आईफोन ने हाल ही में निम्नलिखित किस भारतीय कंपनी के साथ भारत में आईफोन सेट के मैन्युफैक्चरिंग के लिए एग्रीमेंट (Agreement for Manufacturing of iPhone Sets in India) किया है?

Advertisment

(A) रिलायंस (Reliance)

(B) टाटा (Tata)

(C) लावा (Lava)

(D) माइक्रोमैक्स (MicroMax)

प्रश्न 02: मलेशिया के नव-निर्वाचित राजा (Newly Elected King of Malaysia) निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) अल-सुल्तान अब्दुल्ला (Al-Sultan Abdullah)

(B) अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim)

(C) इब्राहिम इस्कंदर (Ibrahim Iskander)

(D) इस्माइल साबरी याकूब (Ismail Sabri Yaakob)

प्रश्न 03: भारत की पहली उपग्रह-आधारित गीगाबिट ब्रॉडबैंड सेवा (India's First Satellite-Based Gigabit Broadband Service) प्रदान करने वाली कंपनी निम्नलिखित में कौन-सी है?

(A) एयरटेल (Airtel)

(B) बीएसएनएल (BSNL)

(C) रिलायंस जिओ (Reliance Jio)

(D) टाटा टेलिसर्विसेज (Tata Teleservices)

नोट (Note):रिलायंस जियो ने भारत के दूरदराज के क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट की पहुंचाने लिए भारत की पहली उपग्रह-आधारित गीगाबिट ब्रॉडबैंड सेवा ‘JioSpaceFiber’ की शुरुआत की है।

Advertisment

प्रश्न 04:हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के पात्र छात्रों के मुफ्त कोचिंग सुविधा देने के लिए “जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना (Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha VikasScheme) की शुरुआत की है?

(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

(B) दिल्ली (Delhi)

(C) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

(D) राजस्थान (Rajasthan)

प्रश्न 05: संयुक्त राष्ट्र का पहला आधिकारिक ‘अंतर्राष्ट्रीय देखभाल एवं सहायता दिवस’ (International Day of Care and Support) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया गया?

(A) 27 अक्टूबर (October 27)

(B) 28 अक्टूबर (October 28)

(C) 29 अक्टूबर (October 29)

(D) 30 अक्टूबर (October 30)

प्रश्न 06: हॉर्नबिल महोत्सव (Hornbill Festival), जो 1 से 10 दिसंबर आयोजित होगा, निम्नलिखित किस राज्य का प्रसिद्ध सांस्कृतिक महोत्सव है?

Advertisment

(A) मणिपुर (Manipur)

(B) नागालैंड (Nagaland)

(C) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

(D) जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir)

प्रश्न 07: हाल ही में निम्नलिखित किस फूड डिलीवरी कंपनी ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए मातृत्व बीमा (Maternity Insurance for Female Delivery Partners) की शुरुआत की है?

(A) स्विग्गी (Swiggy)

(B) ज़ोमैटो (Zomato)

(C) फूडपांडा (foodpanda)

(D) उबर इट्स (Uber Eats)

प्रश्न 08: हाल ही में भारत और यूरोपीय संघ का पहला संयुक्त नौसैनिक अभ्यास (First Joint Naval Exercise of India and European Union/EU) कहां संपन्न हुआ?

(A) भूमध्य सागर (Mediterranean Sea)

(B) बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal)

(C) गिनी की खाड़ी (Gulf of Guinea)

(D) अरब सागर (Arabian Sea)

प्रश्न 09: नौकरी प्रदाताओं और नौकरी चाहने वालों दोनों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने ‘आईस्टार्ट टैलेंट कनेक्ट पोर्टल’ (iStart Talent Connect Portal) की शुरुआत की है?

(A) महाराष्ट्र (Maharasthra)

(B) दिल्ली (Delhi)

(C) राजस्थान (Rajasthan)

(D) कर्नाटक (Karnataka)

प्रश्न 10: ग्लोबल रिसर्च एजेंसी ‘स्टेटिस्टा’ (Statista) के अनुसार, फिनटेक यूनिकॉर्न की संख्या के आधार पर विश्व के देशों में भारत किस स्थान पर है?

(A) पहला (First)

(B) दूसरा (Second)

(C) तीसरा (Third)

(D) चौथा (Fourth)

29 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज(वस्तुनिष्ठप्रश्नों) केउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) टाटा (Tata)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) इब्राहिम इस्कंदर (Ibrahim Iskander)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) रिलायंस जिओ (Reliance Jio)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) दिल्ली (Delhi)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) 29 अक्टूबर (October 29)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) नागालैंड (Nagaland)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) ज़ोमैटो (Zomato)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) गिनी की खाड़ी (Gulf of Guinea)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) दिल्ली (Delhi)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) तीसरा (Third)

ये भी पढ़ें:

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 28 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 27 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 26 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 25 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

current affairs quiz in hindi, current affairs 29 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 29 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 29 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स Current Affairs current affairs 2023 in hindi current affairs quiz in hindi hindi current affairs objective questions करेंट अफेयर्स क्विज current affairs quiz october 2023 current affairs in hindi current affairs 29 october 2023 current affairs quiz 29 october 2023 करेंट अफेयर्स 29 अक्टूबर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें