Current Affairs Quiz in Hindi for 28 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 28 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
28 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 28 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: केंद्र सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए देश में कितने फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (Fast Track Special Court – FTSC) की स्थापना का निर्णय लिया है.
(A) 923
(B) 1023
(C) 1123
(D) 1223
प्रश्न 02: हाल ही में किस देश के उच्चतम न्यायालय ने समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इनकार (Refusal to Recognize Same-Sex Marriage) कर दिया है?
(A) ब्राजील (Brazil)
(B) रूस (Russia)
(C) भारत (India)
(D) श्रीलंका (Sri Lanka)
प्रश्न 03: केंद्र सरकार ने हाल ही में विमानन क्षेत्र को सुगम और बेहतर बनाने के प्रयासों के तहत कमर्शियल पायलट लाइसेंस (Commercial Pilot License – CPL) की वैधता अवधि पांच से बढ़ा कर कितना वर्ष कर दिया?
(A) 06 वर्ष (06 Years)
(B) 08 वर्ष (08 Years)
(C) 10 वर्ष (10 Years)
(D) 12 वर्ष (12 Years)
प्रश्न 04: केंद्र सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowances for Employees) में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी है, जो 01 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी?
(A) 4 प्रतिशत (4 Percent)
(B) 5 प्रतिशत (5 Percent)
(C) 6 प्रतिशत (6 Percent)
(D) 7 प्रतिशत (7 Percent)
प्रश्न 05: एशियाई पैरा गेम्स 2023 (Asian Para Games 2023) में हाल ही में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली प्राची यादव (Prachi Yadav) निम्नलिखित किस खेल स्पर्धा से संबंधित है?
(A) शूटिंग (Shooting)
(B) कैनोइंग (Canoeing)
(C) साइकिलिंग (Cycling)
(D) ऊंची कूद (High Jump)
प्रश्न 06: निम्नलिखित किस देश ने हाल ही में भारत को कलवरी क्लास सबमरीन के लिए लिथियम आयन बैटरी तकनीक (Lithium Ion Battery Technology for Kalvari Class Submarines) देने पर सहमति दी है?
(A) यूएसए (USA)
(B) फ्रांस (France)
(C) रूस (Russia)
(D) जर्मनी (Germany)
प्रश्न 07: एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण (S&P Global India Manufacturing PMI) के अनुसार, भारत किस वर्ष तक 7,300 अरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product – GDP) के साथ जापान को पीछे छोड़ कर दुनिया की तीसरी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
(A) वर्ष 2030 (Year 2030)
(B) वर्ष 2033 (Year 2033)
(C) वर्ष 2035 (Year 2035)
(D) वर्ष 2037 (Year 2037)
प्रश्न 08: वर्ष 1962 में स्थापित भारत तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) ने हाल ही में अपना 62वां स्थापना दिवस (62nd Foundation Day) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया?
(A) 23 अक्टूबर (October 23)
(B) 24 अक्टूबर (October 24)
(C) 25 अक्टूबर (October 25)
(D) 26 अक्टूबर (October 26)
प्रश्न 09: निम्नलिखित किस राज्य ने रोजगार के अवसर के साथ ही किसानों को जैविक खाद उपलब्ध करवाने के लिए पराली से सीएनजी गैस (CNG Gas from Parali/Straw) के उत्पादन की योजना बनाई है?
(A) हरियाणा (Haryana)
(B) पंजाब (Punjab)
(C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(D) राजस्थान (Rajasthan)
प्रश्न 10: चिप सप्लाई चेन (Chip Supply Chain)के किए भारत के साथ एक समझौते के बाद दूसरा क्वाड साझेदार (QUAD Partners) बनने वाला देश निम्नलिखित में कौन–सा है?
(A) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(B) यूएसए (USA)
(C) जापान (Japan)
(D) उपर्युक्त में से कोई विकल्प सही नहीं है। (None of the above options are correct.)
28 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) 1023
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) भारत (India)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) 10 वर्ष (10 Years)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (A) 4 प्रतिशत (4 Percent)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) कैनोइंग (Canoeing)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) फ्रांस (France)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (A) वर्ष 2030 (Year 2030)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) 24 अक्टूबर (October 24)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) जापान (Japan)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 27 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 26 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 25 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 23 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 28 October 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 28 October 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 28 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स