Current Affairs Quiz in Hindi for 27 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 27 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
27 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 27 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हांगझोउ (चीन) में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली सिफ्त कौर सामरा (Sift Kaur Samra) निम्नलिखित किस खेल से संबंधित हैं?
(A) निशानेबाजी (Shooting)
(B) घुड़सवारी (Horse Riding)
(C) पाल नौकायन (Sailing Yacht)
(D) तीरंदाजी (Archery)
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (A) निशानेबाजी (Shooting)
प्रश्न 02: शहरी नवाचार में सबसे आगे 100 स्मार्ट शहरों का दो दिवसीय इंडिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव 2023 (India Smart City Conclave 2023) हाल ही में मध्य प्रदेश में कहां आयोजित किया गया?
(A) जबलपुर (Jabalpur)
(B) ग्वालियर (Gwalior)
(C) इंदौर (Indore)
(D) भोपाल (Bhopal)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) इंदौर (Indore)
प्रश्न 03: मध्य प्रदेश में हाल ही में वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व (Veerangana Durgavati Tiger Reserve) बनने के बाद अब राज्य टाइगर रिज़र्व की कुल संख्या किनती हो गई है?
(A) छह (Six)
(B) सात (Seven)
(C) आठ (Eight)
(D) नौ (Nine)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) सात (Seven)
प्रश्न 04: हाल ही में मध्य प्रदेश में बने वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व (Veerangana Durgavati Tiger Reserve) के लगभग 1,41,400 हेक्टेयर वन क्षेत्र विस्तार में मुख्यतः राज्य के निम्नलिखित कितने जिलों को शामिल किया गया है?
(A) सागर, दमोह, नरसिंहपुर (Sagar, Damoh, Narsinghpur)
(B) बरवानी, खरगोन, धार (Barwani, Khargone, Dhar)
(C) पन्ना, सतना, छतरपुर (Panna, Satna, Chhatarpur)
(D) मांडला, डिंडोरी, बालाघाट (Mandla, Dindori, Balaghat)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (A) सागर, दमोह, नरसिंहपुर (Sagar, Damoh, Narsinghpur)
प्रश्न 05: हाल ही में निम्नलिखित किस पूर्व अधिकारी को सेवा विस्तार देकर फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सलाहकार (Advisor to Prime Minister Narendra Modi) बनाया गया है?
(A) पीके मिश्रा (PK Mishra)
(B) अजित डोभाल (Ajit Doval)
(C) पुण्य सलिला श्रीवास्तव (Punya Salila Srivastava)
(D) अमित खरे (Amit Khare)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (D) अमित खरे (Amit Khare)
प्रश्न 06: पहला वैश्विक हल्दी सम्मेलन 2023 (First Global Turmeric Conference 2023) निम्नलिखित किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
(A) इरोड (Erode)
(B) निजामाबाद (Nizamabad)
(C) कोझिकोड (Kozhikode)
(D) मुंबई (Mumbai)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (D) मुंबई (Mumbai)
प्रश्न 07: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य के चंदलापुर और पेम्बर्थी गाँव (Chandlapur and Pembarthi villages) को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव (Best Tourist Village) के रूप में चयनित किया गया है?
(A) तेलंगाना (Telangana)
(B) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
(C) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)
(D) कर्नाटक (Karnataka)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (A) तेलंगाना (Telangana)
प्रश्न 08: प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना (Prakritik Kheti Khushhal Yojana – PK3Y) को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में किस राज्य सरकार ने मोबाइल वैन कार्यक्रम (Mobile Van Program) शुरू किया है?
(A) राजस्थान (Rajasthan)
(B) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
(C) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(D) तेलंगाना (Telangana)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
प्रश्न 09: पूर्वोत्तर भारत के किसानों और आदिवासी ग्रामीण समुदायों को व्यावसायिक रूप से लाभ पहुंचाने के लिए निम्नलिखित किस पशु को हाल ही में ‘खाद्य पशु’ का टैग (‘Food Animal’ tag) दिया गया है?
(A) तांग्सा (Tangsa)
(B) वांचो (Wancho)
(C) पिग्मी हॉग (Pigmy Hog)
(D) मिथुन (Gayal or Mithun)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (D) मिथुन (Gayal or Mithun)
प्रश्न 10: हाल ही में “जी77+चीन शिखर सम्मलेन” (G77+China Summit) निम्नलिखित में से कहां आयोजित किया गया?
(A) क्यूबा (Cuba)
(B) फ्रांस (Fance)
(C) चीन (China)
(D) इटली (Italy)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (A) क्यूबा (Cuba)
27 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (A) निशानेबाजी (Shooting)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) इंदौर (Indore)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) सात (Seven)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (A) सागर, दमोह, नरसिंहपुर (Sagar, Damoh, Narsinghpur)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (D) अमित खरे (Amit Khare)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (D) मुंबई (Mumbai)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (A) तेलंगाना (Telangana)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (D) मिथुन (Gayal or Mithun)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (A) क्यूबा (Cuba)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 26 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 25 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 23 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 27 september 2023, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 27 september 2023, करेंट अफेयर्स 27 सितंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज