Current Affairs Quiz in Hindi for 26 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 26 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
26 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 26 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: वर्ष 2021 के लिए 53वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार (53rd Dadasaheb Phalke Award for the Year 2021) से निम्नलिखित में किसे सम्मानित किया गया है?
(A) आशा पारेख (Asha Parekh)
(B) वहीदा रहमान (Waheeda Rehman)
(C) रजनीकांत (Rajinikanth)
(D) ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)
प्रश्न 02: मध्य प्रदेश राज्य का नवीनतम टाइगर रिजर्व (Newest Tiger Reserve of Madhya Pradesh State) निम्नलिखित में कौन-सा है?
(A) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve)
(B) रानी कमलापति टाइगर रिजर्व (Rani Kamlapati Tiger Reserve)
(C) संजय-दुबरी टाइगर रिजर्व (Sanjay-Dubri Tiger Reserve)
(D) वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व (Veerangana Durgavati Tiger Reserve)
प्रश्न 03: सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने नवजात शिशुओं के लिए तत्काल ‘बर्थ रजिस्ट्रेशन’ (Immediate Birth Registration for Newborns) प्रक्रिया की शुरुआत की है?
(A) पंजाब (Punjab)
(B) दिल्ली (Delhi)
(C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(D) गोवा (Goa)
प्रश्न 04: हाल ही में 19वें एशियाई खेल 2023 (19th Asian Games 2023) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने निम्नलिखित किस देश को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया?
(A) पाकिस्तान (Pakistan)
(B) बांग्लादेश (Bangladesh)
(C) श्रीलंका (Sri Lanka)
(D) अफगानिस्तान (Afghanistan)
प्रश्न 05: हाल ही में निम्नलिखित किस देश ने अफ्रीकी देश नाइजर में सेना द्वारा तख्तापलट (Coup by army in African country Niger) के लगभग दो माह के बाद अपने सैन्य दलों को वापस बुलाने का निर्णय लिया है?
(A) फ्रांस (France)
(B) इटली (Italy)
(C) ग्रीस (Greece)
(D) स.रा. अमेरिका (USA)
प्रश्न 06: ‘विश्व फार्मासिस्ट दिवस’ (World Pharmacists Day) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 25 सितंबर (September 25)
(B) 26 सितंबर (September 26)
(C) 27 सितंबर (September 27)
(D) 28 सितंबर (September 28)
प्रश्न 07: ‘20वां राष्ट्रीय पुस्तक मेला’(20th National Book Fair) का आयोजन निम्नलिखित किस शहर में किया गया है?
(A) पटना (Patna)
(B) भोपाल (Bhopal)
(C) जयपुर (Jaipur)
(D) लखनऊ (Lucknow)
प्रश्न 08: मानव और पर्यावरण स्वास्थ्य के बीच सहसंबंध और महत्व के प्रति जागरूकता के लिए विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस (World Environment Health Day) कब मनाया जाता है?
(A) 26 सितंबर (September 26)
(B) 27 सितंबर (September 27)
(C) 28 सितंबर (September 28)
(D) 29 सितंबर (September 29)
प्रश्न 09: भारत का पहला लाइटहाउस उत्सव (India’s First Lighthouse Festival) 23 सितंबर, 2023 को निम्नलिखित में से कहां आयोजित किया गया?
(A) कोचीन (Cochin)
(B) कन्याकुमारी (Kanyakumari)
(C) गोवा (Goa)
(D) विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)
प्रश्न 10: दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर (The Second Largest Hindu Temple in the World) सं.रा. अमेरिका में निम्नलिखित किस राज्य में बनाया गया है, जिसका उद्घाटन 8 अक्टूबर, 2023 को होने की संभावना है?
(A) पेनसिलवेनिया (Pennsylvania)
(B) न्यू हैम्पशायर (New Hampshire)
(C) न्यू जर्सी (New Jersey)
(D) फ्लोरिडा (Florida)
नोट (Note): दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर (World’s largest Hindu Temple) भारत में न होकर पूर्वी एशियाई देश कंबोडिया के अंकोरवाट में स्थित है।
26 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) वहीदा रहमान (Waheeda Rehman)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (D) वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व (Veerangana Durgavati Tiger Reserve)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) श्रीलंका (Sri Lanka)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (A) फ्रांस (France)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (A) 25 सितंबर (September 25)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) लखनऊ (Lucknow)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) 26 सितंबर (September 26)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) गोवा (Goa)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) न्यू जर्सी (New Jersey)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 25 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 23 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 26 september 2023, september 2023 current affairs quiz in hindi, current affairs quiz2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 26 september 2023, current affairs quiz, करेंट अफेयर्स 26 सितंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज