Current Affairs Quiz in Hindi for 25 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 25 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
25 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 25 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हरित हाइड्रोजन ईंधन से संचालित भारत की पहली बस (India’s First Bus Powered by Green Hydrogen Fuel) के शुरुआत हाल ही में निम्नलिखित किस शहर में किया गया?
(A) इंदौर (Indore)
(B) नई दिल्ली (New Delhi)
(C) पुणे (Pune)
(D) बेंगलुरु (Bengaluru)
प्रश्न 02: एशियाई खेलों में 13 वर्षों के बाद निम्नलिखित किस खेल की फिर से आधिकारिक वापसी हुई है?
(A) गोल्फ (Golf)
(B) रग्बी (Rugby)
(C) शतरंज (Chess)
(D) पोलो (Polo)
प्रश्न 03: हाल ही में केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 में 15 जनवरी को आयोजित होने वाले 76वें सेना दिवस की परेड निम्नलिखित किस शहर में करने का निर्णय लिया है?
(A) आगरा (Agra)
(B) प्रयागराज (Prayagraj)
(C) लखनऊ (Lucknow)
(D) कानपुर (Kanpur)
प्रश्न 04: हांगझू (चीन) में आयोजित एशियाई खेल 2023 (Asian Games 2023) में भारत के खिलाडियों में स्वर्ण पदक जीतने के साथ किस टीम स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया?
(A) तैराकी (Swimming)
(B) जिम्नास्टिक (Gymnastics)
(C) राइफल शूटिंग (Rifle Shooting)
(D) तीरंदाजी (Archery)
प्रश्न 05: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती (Pandit Deendayal Upadhyay Jayanti) 25 सितंबर को निम्नलिखित किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) सर्वोदय दिवस (Sarvodaya Diwas)
(B) राष्ट्रीय अभिभावक दिवस (National Parents Day)
(C) अंत्योदय दिवस (Antyodaya Diwas)
(D) सद्भावना दिवस (Sadbhavana Diwas)
प्रश्न 06: वनडे क्रिकेट के इतिहास में 3000 छक्के लगाने वाली विश्व की पहली क्रिकेट टीम (World’s First Cricket Team to Hit 3000 Sixes) निम्नलिखित में से किस देश की है?
(A) वेस्ट इंडीज (West Indies)
(B) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(C) भारत (India)
(D) इंग्लैण्ड (England)
प्रश्न 07: हाल ही में ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में संपन्न 2023 मोटोजीपी सीज़न के तहत आयोजित भारत के पहले इंडियन ग्रैंड प्रिक्स मोटरसाइकिल रेस (India’s first Indian Grand Prix Motorcycle Race) के विजेता निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) जॉर्ज मार्टिन (Jorge Martin)
(B) फ्रांसेस्को बागनिया (Francesco Bagnaia)
(C) मार्को बेज़ेची (Marco Bezzecchi)
(D) फैबियो क्वार्तारो (Fabio Quartararo)
प्रश्न 08: संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रत्येक वर्ष परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (International Day for the Total Elimination of Nuclear Weapons) कब मनाया जाता है?
(A) 25 सितंबर (September 25)
(B) 26 सितंबर (September 26)
(C) 27 सितंबर (September 27)
(D) 28 सितंबर (September 28)
प्रश्न 09: नदियों के महत्व को रेखांकित करने और सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व नदी दिवस (World Rivers Day) कब मनाया जाता है?
(A) सितंबर के प्रथम रविवार को (On the First Sunday of September)
(B) सितंबर के द्वितीय रविवार को (On the Second Sunday of September)
(C) सितंबर के तृतीय रविवार को (On the Third Sunday of September)
(D) सितंबर के चतुर्थ रविवार को (On the Fourth Sunday in September)
प्रश्न 10: भारतीय सेना और अमेरिकी सेना वार्षिक अभ्यास “एक्सरसाइज युद्ध अभ्यास 2023” (Exercise Yudh Abhyas-23) 25 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक निम्नलिखित में से कहां आयोजित किया जा रहा है?
(A) अलास्का (Alaska)
(B) अंडमान-निकोबार (Andaman and Nicobar)
(C) हवाई द्वीप (Hawaiian Islands)
(D) फ्लोरिडा (Florida)
25 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) शतरंज (Chess)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) लखनऊ (Lucknow)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) राइफल शूटिंग (Rifle Shooting)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) अंत्योदय दिवस (Antyodaya Diwas)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) भारत (India)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) मार्को बेज़ेची (Marco Bezzecchi)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) 26 सितंबर (September 26)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (D) सितंबर के चतुर्थ रविवार को (On the Fourth Sunday in September)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (A) अलास्का (Alaska)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 24 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 23 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 25 september 2023, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 25 september 2023, करेंट अफेयर्स 25 सितंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, current affairs quiz, current affairs quiz for exams, daily current affairs quiz