Current Affairs Quiz in Hindi for 24 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 24 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
24 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 24 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में निम्नलिखित किस कंपनी ने मुंबई के मलिन बस्ती धारावी के पुनर्विकास (Redevelopment of Dharavi Slum) के लिए मुंबई के स्लम पुनर्वास प्राधिकरण के साथ एक संयुक्त उद्यम बनाया है?
(A) अडानी (Adani)
(B) रिलायंस (reliance)
(C) टाटा (Tata)
(D) लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro)
प्रश्न 02: आई2यू2 समूह (I2U2 Group) में शामिल चार देशों—भारत, इस्राइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका—ने हाल ही में निम्नलिखित किस क्षेत्र में संयुक्त उद्यम की घोषणा की है?
(A) अंतरिक्ष (Space)
(B) पर्यावरण (Environment)
(C) एआई (AI)
(D) कृषि (Agriculture)
प्रश्न 03: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में निम्नलिखित किस देश के राष्ट्राध्यक्ष को वर्ष 2024 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि (Chief Guest at the Republic Day Celebrations of the Year 2024) बनने का निमंत्रण दिया है?
(A) रूस (Russia)
(B) ब्रिटेन (Britain)
(C) फ्रांस (France)
(D) यूएसए (USA)
प्रश्न 04: हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023’ (International Lawyers Conference 2023) का आयोजन निम्नलिखित में से कहां किया गया?
(A) मेरठ (Meerut)
(B) नई दिल्ली (New Delhi)
(C) प्रयागराज (Prayagraj)
(D) पुणे (Pune)
प्रश्न 05: हरित और अधिक टिकाऊ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य ने अमृत बृक्ष आंदोलन (Amrit Brikshya Andolan) नामक अभियान शुरू किया है?
(A) ओडिशा (Odisha)
(B) पश्चिम बंगाल (West Bengal)
(C) असम (Assam)
(D) बिहार (Bihar)
प्रश्न 06: महिलाओं और गृहिणियों को सशक्त बनाने के लिए हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने गृह आधार योजना (Griha Aadhar Scheme) की शुरुआत की है?
(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(B) हरियाणा (Haryana)
(C) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(D) गोवा (Goa)
प्रश्न 07: हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने निम्नलिखित में से किसे प्रतिष्ठित ‘एकलव्य पुरस्कार’ (Eklavya Award) से सम्मानित किया है?
(A) स्वाति नायक (Swati Nayak)
(B) पलक शर्मा (Palak Sharma)
(C) प्रवीणा अंजना (Praveena Anjana)
(D) चेतना मारू (Chetna Maroo)
प्रश्न 08: हाल ही में ‘प्रमिला मलिक’ (Pramila Mallik) निम्नलिखित किस राज्य की विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष (First Woman Speaker of the Legislative Assembly) चुनी गयी हैं?
(A) महाराष्ट्र (Maharashtra)
(B) तेलंगाना (Telangana)
(C) ओडिशा (Odisha)
(D) पंजाब (Punjab)
प्रश्न 09: हाल ही में पर्यटन मंत्रालय द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुना गया ‘किरीटेश्वरी गांव’ (‘Kiriteshwari Village’ selected as the best tourist village) निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
(B) केरल (Kerala)
(C) पश्चिम बंगाल (West Bengal)
(D) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)
प्रश्न 10: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने 21 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों के लिए हुक्का और तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध (Ban on Hookah and Tobacco Products) लगा दिया है?
(A) कर्नाटक (Karnataka)
(B) पंजाब (Punjab)
(C) गुजरात (Gujarat)
(D) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)
24 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (A) अडानी (Adani)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (A) अंतरिक्ष (Space)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (D) यूएसए (USA)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) असम (Assam)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (D) गोवा (Goa)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) पलक शर्मा (Palak Sharma)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) ओडिशा (Odisha)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) पश्चिम बंगाल (West Bengal)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (A) कर्नाटक (Karnataka)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 23 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 24 september 2023, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 24 september 2023, करेंट अफेयर्स 24 सितंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज