Current Affairs Quiz in Hindi for 24 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 24 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
24 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 24 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हार्वर्ड लॉ स्कूल (Harvard Law School) ने हाल ही में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारत के जिस न्यायाधीश को सम्मानित किया है, वे हैं:
(A) न्यायमूर्ति संजीव खन्ना (Justice Sanjiv Khanna)
(B) न्यायमूर्ति बी.आर. गवई (Justice B.R. Gavai)
(C) न्यायमूर्ति सूर्यकांत (Justice Surya Kant)
(D) न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud)
प्रश्न 02: हाल ही में निम्नलिखित किस सैन्य स्टेशन को ‘बेस्ट ग्रीन मिलिट्री पुरस्कार‘ (Best Green Military Award) प्रदान किया गया है?
(A) बेल्लारी सैन्य स्टेशन (Bellary Military Station)
(B) जबलपुर सैन्य स्टेशन (Jabalpur Military Station)
(C) उधमपुर सैन्य स्टेशन (Udhampur Military Station)
(D) त्रिची सैन्य स्टेशन (Trichy Military Station)
प्रश्न 03: हाल ही में निम्नलिखित किस स्थान पर नवरात्रि के मौके पर 11888 कन्याओं का पूजन (Kanya Pujan on Navratri) कर एक कीर्तिमान स्थापित किया गया है?
(A) गोरखपुर (Gorakhpur)
(B) गोंडा (Gonda)
(C) वाराणसी (Varanasi)
(D) प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
प्रश्न 04: स्नो लेपर्ड यानी हिम तेंदुआ के प्राकृतिक आवास के संरक्षण और सुरक्षा के बारे में जागरूकता में अभिवृद्धि के लिए ‘विश्व हिम तेंदुआ दिवस’ (World Snow Leopard Day) कब मनाया जाता है?
(A) 21 अक्टूबर (October 21)
(B) 22 अक्टूबर (October 22)
(C) 23 अक्टूबर (October 23)
(D) 24 अक्टूबर (October 24)
प्रश्न 05: असम में हाल ही में निर्मित और राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा उद्घाटित राज्य के दूसरे सबसे बड़े फ्लाईओवर (Second largest flyover of Assam) का नाम क्या रखा गया है?
(A) आस्था फ्लाईओवर (Astha Flyover)
(B) श्रद्धांजलि फ्लाईओवर (Shraddhanjali Flyover)
(C) सिटीराइज फ्लाईओवर (City Rise Flyover)
(D) ईस्टस्टार फ्लाईओवर (East Star Flyover)
प्रश्न 06: अंतरराष्ट्रीय हॉकी परिषद (International Hockey Federation – FIH) ने हाल ही में महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी (Hosting of Women’s Hockey Olympic Qualifier) चीन से लेकर निम्नलिखित किस देश को प्रदान किया है?
(A) ऑस्ट्रिया (Austria)
(B) भारत (India)
(C) जर्मनी (Germany)
(D) फ्रांस (France)
प्रश्न 07: भारतीय नौसेना द्वारा ‘MILAN-24 अभ्यास’ (MILAN-24 Exercise) का आयोजन 19-27 फरवरी, 2024 तक निम्नलिखित किस स्थान पर आयोजित किया जाएगा।
(A) कोचीन (Cochin)
(B) विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)
(C) चेन्नई (Chennai)
(D) कांडला (Kandla)
प्रश्न 08: महिला स्वावलंबन और मातृ सशक्तीकरण मिशन को दृढ करने के लिए उत्तर प्रदेश का पहला महिला शक्ति कैफे (First Mahila Shakti Cafe of Uttar Pradesh) कहां स्थापित किया गया.
(A) लखनऊ (Lucknow)
(B) मेरठ (Meerut)
(C) गोंडा (Gonda)
(D) बहराइच (Bahraich)
प्रश्न 09: हाल ही में एशियन पैरा गेम्स 2023 (Asian Para Games 2023) में गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ी अवनि लेखरा (Avani Lekhara) निम्नलिखित किस खेल से संबंधित हैं?
(A) साइकिलिंग (Cycling)
(B) शूटिंग (Shooting)
(C) हैण्डबॉल (Handball)
(D) शॉटपुट (Shotput)
प्रश्न 10: हाल ही में संपन्न अंतरराष्ट्रीय संगीत और नृत्य उत्सव (International Music and Dance Festival) की मेजबानी निम्नलिखित किस विश्वविद्यालय ने किया?
(A) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University)
(B) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University)
(C) एम.एस. गायकवाड़ विश्वविद्यालय (M.S. Gaikwad University)
(D) जादवपुर विश्वविद्यालय (Jadavpur University)
24 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) उधमपुर सैन्य स्टेशन (Udhampur Military Station)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) गोंडा (Gonda)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) 23 अक्टूबर (October 23)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) श्रद्धांजलि फ्लाईओवर (Shraddhanjali Flyover)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) भारत (India)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) गोंडा (Gonda)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) शूटिंग (Shooting)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (A) चंडीगढ़ विश्वविद्यालय (Chandigarh University)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 23 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 22 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 21 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 20 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 19 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 24 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 24 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 24 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स