Current Affairs Quiz in Hindi for 21 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 21 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
21 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 21 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में निम्नलिखित किस खिलाडी ने T20 क्रिकेट में 11 गेंदों पर अर्धशतक (Half Century in 11 Balls) लगा कर युवराज सिंह का सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ (Broke the record of Yuvraj Singh’s fastest half-century) दिया है?
(A) शुभमन गिल (Shubman Gill)
(B) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)
(C) आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma)
(D) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
प्रश्न 02: फोर्ब्स की भारत के 100 सबसे अमीरों की सूची 2023 (Forbes List Of India’s 100 Richest 2023) में सम्मिलित जॉय अलुक्कास (Joy Alukkas) मुख्यतः किस बिजनेस से जुड़े हैं?
(A) आभूषण व्यवसाय (Jewelry Business)
(B) पेट्रोकेमिकल बिजनेस (Petrochemical Business)
(C) सूती कपड़ा उद्योग (Cotton Textile Industry)
(D) एफएमसीजी वस्तु विनिर्माण (FMCG Goods Manufacturing)
प्रश्न 03: वर्ष 2023 के लिए “वैश्विक स्वास्थ्य कार्यवाही का निर्णायक वर्ष” (A Defining Year for Global Health Action) थीम साथ 15-17 अक्टूबर, 2023 तक विश्व स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन (World Health Summit 2023) निम्नलिखित किस जगह पर आयोजित किया गया?
(A) नई दिल्ली (New Delhi)
(B) बर्लिन (Berlin)
(C) ओसाका (Osaka)
(D) जेनेवा (Geneva)
प्रश्न 04: मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (Mercer CFA Institute Global Pension Index – MCGPI) द्वारा वर्ष 2023 के लिए जारी 15वें वार्षिक सेवानिवृत्ति आय प्रणालियों की “वैश्विक पेंशन सूचकांक 2023” (Global Pension Index 2023) रैंकिंग में निम्नलिखित कौन–सा देश प्रथम स्थान पर है?
(A) नीदरलैंड (Netherlands)
(B) आइसलैंड (Iceland)
(C) डेनमार्क (Denmark)
(D) इजराइल (Israel)
प्रश्न 05: हाल ही में विमोचित ‘दी रिवर्स स्विंग कॉलोनियलिज्म टू कोऑपरेशन’ (The Reverse Swing Colonialism To Cooperation) पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri)
(B) अशोक टंडन (Ashok Tandon)
(C) अमिय बागची (Amiya Bagchi)
(D) अमिताव घोष (Amitav Ghosh)
प्रश्न 06: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाल में निम्नलिखित किस राज्य के चौथे कृषि रोड मैप 2023-2028 (Fourth Agricultural Road Map 2023-2028) को लांच किया है?
(A) बिहार (Bihar)
(B) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(C) छत्तीसगढ़ (Chhattiagarh)
(D) पंजाब (Punjab)
प्रश्न 07: केंद्र सरकार ने हाल ही में 19वें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडियों और एथलीटों को प्रोत्साहन के लिए पुरस्कार–स्वरूप कितने लाख रुपये देने की घोषणा की है?
(A) 10 लाख रुपये (Rupees 10 Lakhs)
(B) 15 लाख रुपये (Rupees 15 Lakhs)
(C) 20 लाख रुपये (Rupees 20 Lakhs)
(D) 25 लाख रुपये (Rupees 25 Lakhs)
प्रश्न 08: केंद्र सरकार ने हाल ही में रबी सत्र 2024-25 (Rabi Session 2024-25) के लिए गेहूं के लिए 150 रूपये (लगभग 7.1%) की वृद्धि कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price for Wheat) कितना किया है?
(A) 2125 रूपये (Rupees 2125)
(B) 2175 रूपये (Rupees 2175)
(C) 2225 रूपये (Rupees 2225)
(D) 2275 रूपये (Rupees 2275)
प्रश्न 09: मर्सर सीएफए इंस्टीट्यूट ग्लोबल पेंशन इंडेक्स (Mercer CFA Institute Global Pension Index – MCGPI) द्वारा वर्ष 2023 के लिए विश्व के 47 देशों के लिए जारी “वैश्विक पेंशन सूचकांक 2023” (Global Pension Index 2023) में भारत किस स्थान पर है?
(A) 40वें (40th)
(B) 42वें (42th)
(C) 45वें (45th)
(D) 47वें (47th)
प्रश्न 10: ऑस्टियोपोरोसिस और मेटाबॉलिक हड्डी रोग की रोकथाम, निदान और उपचार के बारे में वैश्विक जागरूकता में वृद्धि के लिए ‘विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस’ (World Osteoporosis Day) कब मनाया जाता है।
(A) 19 अक्टूबर (October 19)
(B) 20 अक्टूबर (October 20)
(C) 21 अक्टूबर (October 21)
(D) 22 अक्टूबर (October 22)
21 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (A) आभूषण व्यवसाय (Jewelry Business)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) बर्लिन (Berlin)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (A) नीदरलैंड (Netherlands)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) अशोक टंडन (Ashok Tandon)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (A) बिहार (Bihar)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) 25 लाख रुपये (Rupees 25 Lakhs)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (D) 2275 रूपये (Rupees 2275)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) 45वें (45th)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) 20 अक्टूबर (October 20)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 20 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 19 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 17 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 16 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 21 October 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 21 October 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 21 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स