Current Affairs Quiz in Hindi for 21 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 21 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
21 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 21 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के ‘सी बकथॉर्न फल’ (Sea Buckthorns Fruit) को भौगोलिक संकेतक टैग – जीआई टैग (Geographical Indication Tag – GI Tag) प्रदान किया गया है?
(A) सिक्किम (Sikkim)
(B) लद्दाख (Ladakh)
(C) पुदुचेरी (Pondicherry)
(D) गोवा (Goa)
प्रश्न 02: वर्ष 2023 के लिए 72वीं मिस यूनिवर्स बनीं 23 वर्षीया शेनिस पलाशियो (Sheynnis Palacios) निम्नलिखित किस देश की सुंदरी हैं?
(A) थाईलैंड (Thailand)
(B) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(C) निकारागुआ (Nicaragua)
(D) कोलंबिया (Colombia)
प्रश्न 03: वर्ष 2022 के लिए इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार संयुक्त रूप से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association – IMA) और निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया है?
(A) भारतीय चिकित्सा परिषद (Medical Council of India)
(B) आयुष मंत्रालय (Ministry of Ayush)
(C) ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Trained Nurses Association of India)
(D) राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Commission)
प्रश्न 04: वैश्विक स्तर पर पुरुषों द्वारा समाज, समुदाय और उनसे संबंधित परिवारों में उनके योगदान और महत्व को रेखांकित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 18 नवंबर (November 18)
(B) 19 नवंबर (November 19)
(C) 20 नवंबर (November 20)
(D) 21 नवंबर (November 21)
प्रश्न 05: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच (Man of the Match of the final match of ICC ODI World Cup 2023) का खिताब निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया?
(A) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
(B) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
(C) ट्रैविस हेड (Travis Head)
(D) विराट कोहली (Virat Kohli)
प्रश्न 06: जेवियर माइली (Xavier Miley) को हाल ही में निम्नलिखित किस देश ने अपना अगला राष्ट्रपति चुना है?
(A) कोलंबिया (Colombia)
(B) पराग्वे (Paraguay)
(C) अर्जेंटीना (Argentina)
(D) उरुग्वे (Uruguay)
प्रश्न 07: महिलाओं को व्यवसाय में सशक्त बनाने, उनका समर्थन करने और उन्हें गरीबी उन्मूलन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला उद्यमिता दिवस (Women’s Entrepreneurship Day) प्रत्य्रेक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 18 नवंबर (November 18)
(B) 19 नवंबर (November 19)
(C) 20 नवंबर (November 20)
(D) 21 नवंबर (November 21)
प्रश्न 08: ओपन एआई (Open AI) कंपनी ने हाल ही में अपना अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Interim CEO) निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया है?
(A) एम्मेट शियर (Emmett Shear)
(B) मीरा मुराती (Mira Murati)
(C) इल्या सुतस्केवर (Ilya Sutskever)
(D) ब्रैड लाइटकैप (Brad Lightcap)
प्रश्न 09: नए उद्यमों शुरू करने के ‘स्टार्टअप’ परिदृश्य में वैश्विक स्तर पर भारत निम्नलिखित किस स्थान पर है?
(A) प्रथम स्थान (First Position)
(B) द्वितीय स्थान (Second Position)
(C) तृतीय स्थान (Third Position)
(D) चतुर्थ स्थान (Fouth Position)
प्रश्न 10: भारत का कौन-सा शहर महिला नेतृत्व वाले स्टार्टअप (Women Led Startups) में 1,783 स्टार्टअप साथ देश में शीर्ष स्थान पर है?
(A) हैदराबाद (Hyderabad)
(B) बेंगलुरु (Bengaluru)
(C) मुंबई (Mumbai)
(D) दिल्ली (Delhi)
21 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) लद्दाख (Ladakh)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) निकारागुआ (Nicaragua)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Trained Nurses Association of India)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) 19 नवंबर (November 19)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) ट्रैविस हेड (Travis Head)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) अर्जेंटीना (Argentina)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) 19 नवंबर (November 19)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) एम्मेट शियर (Emmett Shear)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) द्वितीय स्थान (Second Position)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) बेंगलुरु (Bengaluru)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 20 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 19 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 18 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 17 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 16 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 21 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 21 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 21 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स