Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 20 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 20 अक्टूबर 2023 की Hindi Current Affairs Quiz.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs Quiz in Hindi: 20 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs Quiz in Hindi for 20 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 20 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

20 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज

यहांप्रस्तुत20 अक्टूबरकेकरेंटअफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: भारत में ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से निपटने के लिए निम्नलिखित किस संस्था ने हाल ही में डिजीकवच (DigiKavach)नामक प्रोग्राम लॉन्च किया है?

Advertisment

(A) इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology)

(B) रक्षा साइबर एजेंसी (Defence Cyber Agency - DCyA)

(C) गूगल (Google)

(D) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency - NIA)

प्रश्न 02: 20 अक्टूबर, 2023 को अत्याधुनिक स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयरयार्ड 12706 (Yard 12706) को आधिकारिक तौर पर भारतीय नौसेना में निम्नलिखित किस नाम से शामिल किया गया है?

(A) इम्फाल (Imphal)

(B) उत्तुंग (Uttunga)

(C) अभिलाषा (Abhilasha)

(D) रूपवाहिनी (Roopvahini)

प्रश्न 03: संगीत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित दुर्गा भारत सम्मान(Durga Bharat Samman) से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?

Advertisment

(A) राणा मजूमदार (Rana Mazumder)

(B) बासुदेब दास बाउल (Basudeb Das Baul)

(C) पंडित अजॉय चक्रवर्ती (Pandit Ajoy Chakraborty)

(D) मणिलाल नाग (Manilal Nag)

प्रश्न 04: हाल ही में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation - IRCTC) ने यात्रियों को प्री-ऑर्डर किया हुआ फूड ट्रेन में उनकी सीट तक पहुंचाने के लिए निम्नलिखित किस फूड डिलीवरी कंपनी के साथ साझेदारी की है?

(A) स्विग्गी (Swiggy)

(B) फ़ूडपांडा (Foodpanda)

(C) ज़ोमैटो (Zomato)

(D) जस्ट ईट (Just Eat)

प्रश्न 05: हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India - RBI) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में वित्तीय समावेशन और विकास के लिए निम्नलिखित किस राज्य की राजधानी में एक उप-कार्यालय स्थापित किया है?

(A) असम (Assam)

(B) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)

(C) मेघालय (Meghalaya)

(D) मणिपुर (Manipur)

प्रश्न 06: हाल ही में यूनाइटेड नेशंस विश्व पर्यटन संगठन (United Nations World Tourism Organization - UNWTO) ने गुजरात के कच्छ में स्थित किस गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023 से सम्मानित किया है?

Advertisment

(A) भुजौड़ी (Bhujodi)

(B) अजरखपुर (Ajrakhpur)

(C) कुकमा (Kukma)

(D) धोर्डो (Dhordo)

प्रश्न 07: हाल ही में निम्नलिखित किस देश ने अपतटीय प्लेटफॉर्म से मध्यम-कैलिबर समुद्री विद्युत चुम्बकीय रेलगन का विश्व में पहली बार सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?

(A) फ़्रांस (France)

(B) जापान (Japan)

(C) ब्रिटेन (Britain)

(D) कनाडा (Canada)

प्रश्न 08: भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड/रैपिड रेल क्षेत्रीय रेल सेवा (India's first semi-high-speed/rapid rail regional rail service) को निम्नलिखित किस नाम से शुरू किया गया है?

(A) प्राउड इंडिया (Proud India)

(B) नमो भारत (Namo Bharat)

(C) रैपिड भारत (Rapid Bharat)

(D) वंदे इंडिया (Vande Bharat)

प्रश्न 09: भारत की पहली रैपिड रेल नमो भारत (Namo Bharat) को हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित किस स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?

(A) ग़ाज़ियाबाद (Ghaziabad)

(B) हजरत निजामुद्दीन (Hajrat Nizamuddin)

(C) साहिबाबाद (Sahibabad)

(D) ओखला (Okhla)

प्रश्न10: कर्तव्य पथ पर प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों के सम्मान और याद में पुलिस स्मृति दिवस (Police Commemoration Day) निम्नलिखित किस तिथि कोमनाया जाता है?

(A) 19 अक्टूबर (October 19)

(B) 20 अक्टूबर (October 20)

(C) 21 अक्टूबर (October 21)

(D) 22 अक्टूबर (October 22)

20 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज(वस्तुनिष्ठप्रश्नों) केउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 उत्तर (Ans): (C) गूगल (Google)

प्रश्न 02 उत्तर (Ans): (A) इम्फाल (Imphal)

प्रश्न 03 उत्तर (Ans): (C) पंडित अजॉय चक्रवर्ती (Pandit Ajoy Chakraborty)

प्रश्न 04 उत्तर (Ans): (C) ज़ोमैटो (Zomato)

प्रश्न 05 उत्तर (Ans): (B) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)

प्रश्न 06 उत्तर (Ans): (D) धोर्डो (Dhordo)

प्रश्न 07 उत्तर (Ans): (B) जापान (Japan)

प्रश्न 08 उत्तर (Ans): (B) नमो भारत (Namo Bharat)

प्रश्न 09 उत्तर (Ans): (C) साहिबाबाद (Sahibabad)

प्रश्न 10 उत्तर (Ans): (C) 21 अक्टूबर (October 21)

ये भी पढ़ें:

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 19 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 17 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 16 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 15 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

current affairs quiz in hindi, current affairs 20 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 20 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 20 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स Current Affairs current affairs 2023 in hindi current affairs quiz in hindi hindi current affairs objective questions करेंट अफेयर्स क्विज current affairs quiz october 2023 current affairs in hindi current affairs 20 october 2023 current affairs quiz 20 october 2023 करेंट अफेयर्स 20 अक्टूबर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें