Current Affairs Quiz in Hindi for 19 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 19 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
19 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 19 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में सुरंग ढहने से 41 मजदूर के अंदर फंस जाने के कारण समाचार सुर्ख़ियों में रहा निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?
(A) अल्मोड़ा (Almora)
(B) बागेश्वर (Bageshwar)
(C) उत्तरकाशी (Uttarkashi)
(D) चमोली (Chamoli)
प्रश्न 02: हाल ही में कहां पर मिट्टी से बने 22 लाख से अधिक दीये जला कर छठी बार गिनीज विश्व रिकॉर्ड (Guinness World Records) बनाया गया?
(A) वाराणसी (Varanasi)
(B) अयोध्या (Ayodhya)
(C) हरिद्वार (Haridwar)
(D) ऋषिकेश (Rishikesh)
प्रश्न 03: महाराष्ट्र राज्य सरकार के प्रतिष्ठित ‘लता मंगेशकर पुरस्कार 2023’ (Lata Mangeshkar Award 2023) से निम्नलिखित में से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) विशाल डडलानी (Vishal Dadlani)
(B) श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)
(C) सुरेश वाडेकर (Suresh Wadekar)
(D) कुमार सानू (Kumar Sanu)
प्रश्न 04: दो दिवसीय ‘विश्व मात्स्यिकी सम्मेलन 2023’ (Global Fisheries Conference 2023) 21 और 22 नवंबर, 2023 को कहां आयोजित किया जा रहा है?
(A) कोच्चि (Kochi)
(B) अहमदाबाद (Ahmedabad)
(C) विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)
(D) कोलकाता (Kolkata)
प्रश्न 05: भारत की पहली ‘AIFF-FIFA टैलेंट अकादमी’ कहां स्थापित किए जाने की योजना है?
(A) भुवनेश्वर (Bhubaneswar)
(B) पुणे (Pune)
(C) जयपुर (Jaipur)
(D) आगरा (Agra)
प्रश्न 06: पुणे में आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास “मित्र शक्ति-2023” (Exercise MITRA SHAKTI-2023) में भारत के साथ दूसरा भागीदार देश निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(A) म्यांमार (Myanmar)
(B) श्रीलंका (Sri Lanka)
(C) बांग्लादेश (Bangladesh)
(D) पाकिस्तान (Pakistan)
प्रश्न 07: किस राज्य के 15 से अधिक उत्पादों को हाल ही में भौगोलिक संकेतक यानी जीआई टैग (Geographical Indication Tag – GI Tag) प्रदान किया गया?
(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(B) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(C) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(D) केरल (Kerala)
प्रश्न 08: ‘अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस’ (International Students’ Day) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 16 नवंबर (November 16)
(B) 17 नवंबर (November 17)
(C) 18 नवंबर (November 18)
(D) 19 नवंबर (November 19)
प्रश्न 09: हाल ही में प्रकाशित ‘कश्मीर: 3 ऑफ द पार्टीशन ट्रियोलॉजी’ (Kashmir: 3 of the Partition Trilogy) नामक चर्चित पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) अशोक टंडन (Ashok Tandon)
(B) विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)
(C) मनरीत सोढ़ी सोमेश्वर (Manreet Sodhi Someshwar)
(D) अमृत माथुर (Amrit Mathur)
प्रश्न 10: हाल ही में निम्नलिखित किस वीडियो चैट ऐप (वीडियो चैट ऐप) को 14 वर्ष बाद बंद कर दिया गया?
(A) स्काइप (Skype)
(B) ओमेगल (Omegle)
(C) मैसेंजर (Messenger)
(D) फेसटाइम (FaceTime)
19 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) उत्तरकाशी (Uttarkashi)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) अयोध्या (Ayodhya)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) सुरेश वाडेकर (Suresh Wadekar)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) अहमदाबाद (Ahmedabad)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (A) भुवनेश्वर (Bhubaneswar)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) श्रीलंका (Sri Lanka)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) उत्तराखंड (Uttarakhand)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) 17 नवंबर (November 17)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) मनरीत सोढ़ी सोमेश्वर (Manreet Sodhi Someshwar)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) ओमेगल (Omegle)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 18 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 17 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 16 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 08 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 19 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 19 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 19 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स