Current Affairs Quiz in Hindi for 18 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 18 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 18 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: निम्नलिखित में से देश का पहला राज्य कौन-सा है, जहां कॉन्ट्रैक्ट या कमीशन पर काम करने वाले कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी के दायरे में लाने के लिए तैयारी की जा रही है और न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ परिषद ने एक समिति गठित की गई है?
(A) बिहार (Bihar)
(B) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
(C) झारखंड (Jharkhand)
(D) पंजाब (Punjab)
प्रश्न 02: मणिपुर हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) जस्टिस एम.वी. मुरलीधरन (Justice M.V. Muralidaran)
(B) जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल (Justice Siddharth Mridul)
(C) जस्टिस अहन्थेम बिमोल सिंह (Justice Ahanthem Bimol Singh)
(D) जस्टिस ए. गुणेश्वर शर्मा (Justice A. Guneshwar Sharma)
प्रश्न 03: हाल ही में उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित किस शहर में ‘राजा राव बख्श’ की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
(A) प्रतापगढ़ (Pratapgarh)
(B) उन्नाव (Unnao)
(C) कन्नौज (Kanauj)
(D) मुरादाबाद (Moradabad)
प्रश्न 04: फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री – फिक्की (Federation of Indian Chambers of Commerce & Industry – FICCI) के सर्वेक्षण के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर कितना प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(A) 5.3 प्रतिशत (5.3 Percent)
(B) 6.3 प्रतिशत (6.3 Percent)
(C) 7.3 प्रतिशत (7.3 Percent)
(D) 8.3 प्रतिशत (8.3 Percent)
प्रश्न 05: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य ने अपनी पहली 3डी-प्रिंटेड इमारत (3-D Printed Building) का उद्घाटन किया है?
(A) कर्नाटक (Karnataka)
(B) पश्चिम बंगाल (West Bengal)
(C) केरल (Kerala)
(D) राजस्थान (Rajasthan)
प्रश्न 06: सूची-I (हाल ही में लॉन्च हुई नई पुस्तक) का सूची-II (लेखक/रचनाकार) से मिलान करें:
कॉलम I कॉलम II
K. व्हेन पैरेलल लाइन्स मीट (When Parallel Lines Meet) I. शांतनु गुप्ता (Shantanu Gupta)
L. अजय टू योगी आदित्यनाथ (Ajay to Yogi Adityanath) II. पीएस श्रीधरन पिल्लई (PS Sreedharan Pillai)
M. पिचसाइड: माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट (Pitchside: My Life in Indian Cricket) III. विपुल रिखी (Vipul Rikhi)
N. द लाइफ, विजन एंड सॉन्ग्स ऑफ कबीर (The Life, Vision and Songs of Kabir) IV. अमृत माथुर (Amrit Mathur)
उत्तर कूट/कोड:
(A) K – I, L – IV, M – III, N – II
(B) K – II, L – I, M – IV, N – III
(C) K – IV, L – I, M – II, N – III
(D) K – I, L – II, M – III, N – IV
प्रश्न 07: निम्नलिखित किस मंत्रालय ने हाल ही में सभी सही दावों को निपटाने के लिए ‘विवाद से विश्वास-II’ (Vivad se Vishwas – II) अभियान की शुरूआत की है?
(A) पंचायती राज मंत्रालय (Ministry of Panchayati Raj)
(B) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (Ministry of Social Justice and Empowerment)
(C) शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education)
(D) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways)
प्रश्न 08: 27 अक्टूबर को रिलीज होने वाली ‘एक्सप्रेसवे मैन ऑफ इंडिया’ (Expressway Man of India) नामक फिल्म निम्नलिखित किस राजनेता की बायोपिक है?
(A) सी.पी. जोशी (C.P. Joshi)
(B) मनमोहन सिंह (Manmohan Singh)
(C) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)
(D) ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes)
प्रश्न 09: भारत में धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला आयुर्वेद दिवस (Ayurveda Day) वर्ष 2023 में निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाएगा?
(A) 10 नवंबर (November 10)
(B) 11 नवंबर (November 11)
(C) 12 नवंबर (November 12)
(D) 13 नवंबर (November 12)
प्रश्न 10: ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) रघुवर दास (Raghuvar Das)
(B) रेड्डी नल्लू (Reddy Nallu)
(C) गणेशी लाल (Ganesha Lal)
(D) सत्यदेव नारायण आर्य (Satyadev Narayan Arya)
18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) झारखंड (Jharkhand)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल (Justice Siddharth Mridul)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) उन्नाव (Unnao)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) 6.3 प्रतिशत (6.3 Percent)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) केरल (Kerala)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans):(B) K – II, L – I, M – IV, N – III
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) 11 नवंबर (November 11)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (A) रघुवर दास (Raghuvar Das)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 17 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 16 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 15 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 14 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 18 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 18 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 18 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स