Current Affairs Quiz in Hindi for 18 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 18 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
18 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 18 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में भारतीय नौसेना (Indian Navy) की शक्ति में वृद्धि के लिए पनडुब्बी रोधी युद्ध शैलो वॉटर क्राफ्ट परियोजना के जिस चौथे पोत को उत्तरी चेन्नई के कट्टुपल्ली पोर्ट (Kattupalli Port) पर लॉन्च किया गया है, उसका नाम है:
(A) अर्नाला (Arnala)
(B) अंजदीप (Anjadip)
(C) अमिनी (Amini)
(D) एंड्रोथ (Androth)
प्रश्न 02: कोंडे नास्ट ट्रैवलर (Conde Nast Traveler) की सूची में वर्ष 2024 में एशिया में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में भारत के निम्नलिखित किस पर्यटक स्थल को सम्मिलित किया गया है?
(A) जयपुर (Jaipur)
(B) शिलॉंग (Shillong)
(C) कोच्चि (Kochi)
(D) गोवा (Goa)
प्रश्न 03: हाल ही में पेड्रो सांचेज़ (Pedro Sanchez) निम्नलिखित किस देश के पुनः प्रधान मंत्री निर्वाचित हुए हैं?
(A) स्पेन (Spain)
(B) पोलैंड (Poland)
(C) ऑस्ट्रिया (Austria)
(D) बेल्जियम (Belgium)
प्रश्न 04: अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरयू नदी पर निम्नलिखित किस नाम से एक उन्नत सौर ऊर्जा संचालित जहाज चलाने की योजना है?
(A) रामाश्रय (Ramashraya)
(B) रामायण (Ramayana)
(C) राम जहाज (Ram Jahaj)
(D) रामयान (Ramayaan)
प्रश्न 05: बाल यौन शोषण, दुर्व्यवहार और हिंसा की रोकथाम और उपचार के लिए विश्व दिवस (World Day for the Prevention and Treatment of Child Sexual Exploitation, Abuse and Violence) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 17 नवंबर (November 17)
(B) 18 नवंबर (November 18)
(C) 19 नवंबर (November 19)
(D) 20 नवंबर (November 20)
प्रश्न 06: 15 से 18 नवंबर 2023 तक ‘पादप स्वास्थ्य प्रबंधन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2023’ (International Conference on Plant Health Management 2023 – ICPHM 2023) निम्नलिखित में कहां आयोजित किया गया?
(A) गोवा (Goa)
(B) लखनऊ (Lucknow)
(C) हैदराबाद (Hyderabad)
(D) जोधपुर (Jodhpur)
प्रश्न 07: हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने संयुक्त राज्य परिषद के प्रशासनिक सम्मेलन के सदस्य के रूप में निम्नलिखित किस भारतीय अमेरिकी की नियुक्ति की है?
(A) विनय रेड्डी (Vinay Reddy)
(B) डॉ आशीष झा (Dr Ashish Jha)
(C) किरण आहूजा (Kiran Ahuja)
(D) शकुंतला भाया (Shakuntla Bhaya)
प्रश्न 08: हाल ही में नारियल विकास बोर्ड (Coconut Development Board – CDB) ने फ्रेंड्स ऑफ कोकोनट ट्रीज़ (Friends of Coconut Trees -FOCT) कॉल सेंटर सुविधा निम्नलिखित किस नाम से शुरु किया है?
(A) हैलो कोकोनट (hello coconut)
(B) डायल कोकोनट (dial coconut)
(C) हैलो नारियल (Hello Nariyal)
(D) हैलो नारिकेल (Hello Narikel)
प्रश्न 09: विराट कोहली (विराट कोहली) की एकदिवसीय क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने की असाधारण उपलब्धि (Exceptional Achievement of Completing 50 Centuries in ODI Cricket) की स्मृति में निम्नलिखित शहर के वैक्स (मोम) प्रतिमा संग्रहालय में इस स्टार क्रिकेटर की प्रतिमा स्थापित किए जाने की योजना है?
(A) जयपुर (Jaipur)
(B) मुंबई (Mumbai)
(C) नई दिल्ली (New Delhi)
(D) चंडीगढ़ (Chandigarh)
प्रश्न 10: विश्व भर में समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों (children born prematurely) और उनके परिवारों की चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष वर्ल्ड प्रीमैच्योर डे (World Premature Day) कब मनाया जाता है?
(A) 17 नवंबर (November 17)
(B) 18 नवंबर (November 18)
(C) 19 नवंबर (November 19)
(D) 20 नवंबर (November 20)
18 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) अमिनी (Amini)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) कोच्चि (Kochi)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (A) स्पेन (Spain)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) रामायण (Ramayana)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) 18 नवंबर (November 18)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) हैदराबाद (Hyderabad)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) शकुंतला भाया (Shakuntla Bhaya)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) हैलो नारियल (Hello Nariyal)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (A) जयपुर (Jaipur)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (A) 17 नवंबर (November 17)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 17 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 16 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 08 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 07 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 18 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 18 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 18 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स