Current Affairs Quiz in Hindi for 17 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 17 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
17 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 17 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय यानी नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (National Sample Survey Office – NSSO) के आकड़ों के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर विगत वर्ष 7.6 प्रतिशत थी, जो अप्रैल-जून 2023 के दौरान घटकर कितनी प्रतिशत हो गई है?
(A) 3.6 प्रतिशत (3.6 Percent)
(B) 4.6 प्रतिशत (4.6 Percent)
(C) 5.6 प्रतिशत (5.6 Percent)
(D) 6.6 प्रतिशत (6.6 Percent)
प्रश्न 02: हाल ही में निम्नलिखित किस बैंक ने भारतीय उपभोक्ताओं की खरीददारी के लेनदेन को आसान बनाने और डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने लिए डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क के सहयोग (Open Network for Digital Commerce – ONDC) से “ONDC नेटवर्क गिफ्ट कार्ड” (ONDC Network Gift Card) लॉन्च किया है?
(A) एक्सिस बैंक (Axis Bank)
(B) एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
(C) यस बैंक (Yes Bank)
(D) आरबीएल बैंक (RBL Bank)
प्रश्न 03: पूरी दुनिया भर में, विशेष रूप से विकासशील देशों में गरीबी और गरीबी उन्मूलन की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस (International Day for the Eradication of Poverty) हर साल किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 15 अक्टूबर (October 15)
(B) 16 अक्टूबर (October 16)
(C) 17 अक्टूबर (October 17)
(D) 18 अक्टूबर (October 18)
प्रश्न 04: बैंकिंग निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India – RBI) ने हाल में निम्नलिखित किस बैंक/वित्तीय लेनदेन की संस्था पर भारी पेनाल्टी लगाईं है?
(A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
(B) आरबीएल बैंक (RBL Bank)
(C) बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited)
(D) उपर्युक्त सभी विकल्प सही हैं। (All the above options are correct.)
प्रश्न 05: विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने हाल ही निम्नलिखित किस देश में रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा का अनावरण किया है?
(A) जापान (Japan)
(B) मलेशिया (Malaysia)
(C) वियतनाम (Vietnam)
(D) इंडोनेशिया (Indonesia)
प्रश्न 06: सर्जरी (ऑपरेशन) के लिए एनेस्थीसिया के महत्व के प्रति जागरूकता के लिए ‘वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे’ (World Anesthesia Day) प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 15 अक्टूबर (October 15)
(B) 16 अक्टूबर (October 16)
(C) 17 अक्टूबर (October 17)
(D) 18 अक्टूबर (October 18)
प्रश्न 07: शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार ने हाल ही में एपीएआर आईडी कार्ड (Apaar ID Card) की शुरुआत की है। इसे अन्य किस लोकप्रिय नाम से जाना जा रहा है?
(A) नेशनल स्टूडेंट कार्ड (National Student Card)
(B) वन नेशन वन स्टूडेंट कार्ड (One Nation One Student Card)
(C) वन स्टडी कार्ड (One Study Card)
(D) नेशनल स्टडी कार्ड (One Study Card)
प्रश्न 08: एजुकेशनवर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग (EducationWorld India School Rankings – EWISR) की वार्षिक सर्वे में निम्नलिखित किस स्कूल को ‘सह-शिक्षा दिवस स्कूल श्रेणी’ (Co-educational Day School Category) में भारत के नंबर एक स्कूल की रैंक प्रदान की गई है?
(A) हेरिटेज एक्सपेरिएंशियल लर्निंग स्कूल, गुरुग्राम (Heritage Xperiential Learning School, Gurugram)
(B) स्टेप बाय स्टेप, नोएडा (Step by Step, Noida)
(C) वसंत वैली स्कूल, नई दिल्ली (Vasant Valley School, New Delhi)
(D) इन्वेंचर एकेडमी, बेंगलुरु (Inventure Academy, Bengaluru)
प्रश्न 09: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य में उस राज्य के पहले मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया गया?
(A) मेघालय (Meghalaya)
(B) त्रिपरा (Tripura)
(C) नागालैंड (Nagaland)
(D) मणिपुर (Manipur)
प्रश्न 10: समाचार सुर्ख़ियों में चर्चित रहा ‘फूलों का पर्व’ के रूप में प्रसिद्ध नारी सम्मान को समर्पित ‘बथुकम्मा या बतुकम्मा उत्सव’ (Bathukamma Festival) हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य में मनाया गया?
(A) तमिलनाडु (Tamil Nadu)
(B) कर्नाटक (Karnataka)
(C) तेलंगाना (Telangana)
(D) केरल (Kerala)
17 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (D) 6.6 प्रतिशत (6.6 Percent)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) यस बैंक (Yes Bank)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) 17 अक्टूबर (October 17)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (D) उपर्युक्त सभी विकल्प सही हैं। (All the above options are correct.)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) वियतनाम (Vietnam)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) 16 अक्टूबर (October 16)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) वन नेशन वन स्टूडेंट कार्ड (One Nation One Student Card)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (C) वसंत वैली स्कूल, नई दिल्ली (Vasant Valley School, New Delhi)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) नागालैंड (Nagaland)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) तेलंगाना (Telangana)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 16 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 15 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 14 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 12 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 17 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 17 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 17 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स