Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 16 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 16 अक्टूबर 2023 की Hindi Current Affairs Quiz.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs Quiz in Hindi: 16 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs Quiz in Hindi for 16 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 16 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

16 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज

यहांप्रस्तुत16 अक्टूबरकेकरेंटअफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न01: हाल ही प्रकाशित ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 (Global Hunger Index 2023) को निम्नलिखित किस देश की सरकार ने रिपोर्ट को 'भुखमरी का गलत पैमाना' (Erroneous Measure of Hunger) बताया है?

Advertisment

(A) चीन (China)

(B) भारत (India)

(C) ब्राजील (Brazil)

(D) रूस (Russia)

प्रश्न02: 22 से 28 अक्टूबर तक चलने वाला एशियाई पैरा गेम्स 2023 (Asian Para Games 2023) निम्नलिखित किस देश में आयोजित किया जा रहा है?

(A) दक्षिण कोरिया (South Korea)

(B) मलेशिया (Malaysia)

(C) चीन (China)

(D) भारत (India)

प्रश्न03: साल 2025 में होने एशियाई आर्म रेसलिंग (पंजा लड़ाने की प्रतियोगिता) चैम्पियनशिप (Asian Arm Wrestling Championship) की मेजबानी का दायित्व निम्नलिखित किस देश को दी गई है?

(A) सिंगापुर (Singapore)

(B) जापान (Japan)

(C) भारत (India)

(D) इंडोनेशिया (Indonesia)

प्रश्न04: झारखंड में आयोजित होने वाले झारखण्ड वीमेंस एशिया हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी-2023 का शुभंकर जूही (Mascot “Juhi”) निम्नलिखित किस पशु से प्रेरित है?

Advertisment

(A) गिलहरी (Squirrel)

(B) हिरन (Deer)

(C) हाथी (Elephant)

(D) बिल्ली (Cat)

प्रश्न 05: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार, भारत ने निम्नलिखित किस वर्ष में आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों (Summer Olympic Games) की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने का निर्णय लिया है?

(A) वर्ष 2028 (Year 2028)

(B) वर्ष 2032 (Year 2032)

(C) वर्ष 2036 (Year 2036)

(D) वर्ष 2040 (Year 2040)

प्रश्न 06: दुनिया को भुखमरी से बचाने और कुपोषण दूर करने के उपायों और जागरूकता में वृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) कब मनाया जाता है?

(A) 14 अक्टूबर (October 14)

(B) 15 अक्टूबर (October 15)

(C) 16 अक्टूबर (October 16)

(D) 17 अक्टूबर (October 17)

प्रश्न 07:प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर को वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे/विश्व छात्र दिवस (World Students' Day) निम्नलिखित किस व्यक्तित्व की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है?

Advertisment

(A) सी.वी. रमण (C.V. Raman)

(B) एच.जे. भाभा (H.J. Bhabha)

(C) एम. विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya)

(D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

प्रश्न 08: कृषि के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान और महत्व को रेखांकित करने और इस क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस (International Rural Women's Day) प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 14 अक्टूबर (October 14)

(B) 15 अक्टूबर (October 15)

(C) 16 अक्टूबर (October 16)

(D) 17 अक्टूबर (October 17)

प्रश्न 09: हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास (Former captain of England cricket team who retired from cricket) लेने की घोषणा की है, वे हैं:

(A) एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook)

(B) इयोन मोर्गन (Eoin Morgan)

(C) स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)

(D) जेम्स टेलर (James Taylor)

प्रश्न10: क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड (Record of Scoring the Fastest Century by Any Indian) निम्नलिखित में से किसके नाम है?

(A) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

(B) शुभमन गिल (Shubman Gill)

(C) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

(D) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)

16 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज(वस्तुनिष्ठप्रश्नों) केउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) भारत (India)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) चीन (China)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) भारत (India)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) हाथी (Elephant)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) वर्ष 2036 (Year 2036)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) 16 अक्टूबर (October 16)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) 15 अक्टूबर (October 15)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (A) एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

ये भी पढ़ें:

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 15 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 14 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 12 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 11 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

current affairs quiz in hindi, current affairs 16 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 16 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 16 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स Current Affairs current affairs 2023 in hindi current affairs quiz in hindi hindi current affairs objective questions करेंट अफेयर्स क्विज current affairs quiz october 2023 current affairs in hindi current affairs 16 october 2023 current affairs quiz 16 october 2023 करेंट अफेयर्स 16 अक्टूबर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें