Current Affairs Quiz in Hindi for 16 November 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 16 नवंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
16 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 16 नवंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: निम्नलिखित किस राज्य ने 15 नवंबर 2023 को अपना 23वां स्थापना दिवस (23rd Foundation Day) मनाया?
(A) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
(B) उत्तराखंड (Uttarakhand)
(C) झारखंड (Jharkhand)
(D) तेलंगाना (Telangana)
प्रश्न 02: हाल ही में माउंट एवरेस्ट के सामने 21,500 फीट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने वाली दुनिया की पहली स्काईडाइवर महिला निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) श्वेता परमार (Shweta Parmar)
(B) अनामिका शर्मा (Anamika Sharma)
(C) मंजू नैन (Manju Nain)
(D) शीतल महाजन (Sheetal Mahajan)
प्रश्न 03: हाल ही में प्रदर्शित “800” नामक भारतीय–तमिल भाषी बायोपिक खेल फिल्म निम्नलिखित किस क्रिकेटर के जीवन और करियर पर आधारित है?
(A) कपिल देव (Kapil Dev)
(B) मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)
(C) सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)
(D) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
प्रश्न 04: विश्व प्रसिद्ध तीन दिवसीय चेरी ब्लॉसम महोत्सव (Cherry Blossom Festival) 17 से 19 नवंबर, 2023 तक निम्नलिखित किस राज्य में आयोजित किया जा रहा है?
(A) मेघालय (Meghalaya)
(B) सिक्किम (Sikkim)
(C) कर्नाटक (Karnataka)
(D) गोवा (Goa)
प्रश्न 05: मधुमेह से उत्पन्न बढ़ते स्वास्थ्य खतरे को देखते हुए जागरूकता में अभिवृद्धि के लिए उद्देश्य से विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day – WDD) प्रत्येक वर्ष किस तिथि कोई मनाया जाता है?
(A) 12 नवंबर (November 12)
(B) 13 नवंबर (November 13)
(C) 14 नवंबर (November 14)
(D) 15 नवंबर (November 15)
प्रश्न 06: भारत के पहले शिक्षा मंत्री अबुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 11 नवंबर (November 11)
(B) 12 नवंबर (November 12)
(C) 13 नवंबर (November 13)
(D) 14 नवंबर (November 14)
प्रश्न 07: छक्कों का अर्धशतक (50 Sixes) पूरा कर क्रिकेट विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) क्रिस गेल (Chris Gayle)
(B) विराट कोहली (Chris Gayle)
(C) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
(D) युवराज सिंह (Rohit Sharma)
प्रश्न 08: हैनसन रोबोटिक्स और पोलिश संचालित कंपनी डिक्टाडोर (Dictador) ने हाल ही में दुनिया के पहले ह्यूमनॉइड रोबोट को सीईओ (World’s First Humanoid Robot CEO) नियुक्त किया है। इसका नाम है:
(A) इका (Ika)
(B) मिका (Mika)
(C) डीका (Dika)
(D) रीटा (Reeta)
प्रश्न 09: भारत में एक स्वतंत्र व जिम्मेदार प्रेस और भारतीय प्रेस परिषद के सम्मान में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) कब मनाया जाता है?
(A) 15 नवम्बर (November 15)
(B) 16 नवम्बर (November 16)
(C) 17 नवम्बर (November 17)
(D) 18 नवम्बर (November 18)
प्रश्न 10: एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड (World Record for Scoring Most Centuries in ODI Cricket) बनाने खिलाड़ी निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tedulkar)
(B) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
(C) विराट कोहली (Virat Kohli)
(D) रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting)
16 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) झारखंड (Jharkhand)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (D) शीतल महाजन (Sheetal Mahajan)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (B) मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (A) मेघालय (Meghalaya)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) 14 नवंबर (November 14)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (A) 11 नवंबर (November 11)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) मिका (Mika)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) 16 नवम्बर (November 16)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) विराट कोहली (Virat Kohli)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 15 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 08 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 07 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 06 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 05 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 16 november 2023, november 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 16 november 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 16 नवंबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स