Current Affairs Quiz in Hindi for 15 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 15 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
15 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 15 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: हाल ही में फोर्ब्स की “विश्व के सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता 2023” सूची (Forbes “World’s Best Employers 2023” List) में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय सार्वजनिक उपक्रम निम्नलिखित में कौन-सी है?
(A) ओएनजीसी लिमिटेड (ONGC Limited)
(B) इंडियन रेलवे (Indian Railways)
(C) एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Limited)
(D) स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)
प्रश्न 02: हाल ही में इटली में संपन्न अंडर-20 विश्व जूनियर रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2023 (Under-20 World Junior Rapid Chess Championship 2023) के विजेता निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) गुकेश डी राजू (Gukesh D Raju)
(B) अर्जुन एरिगैसी (Arjun Erigaisi)
(C) प्रगनानंद आर बाबू (Praggnanandhaa R Babu)
(D) रौनक साधवानी (Raunak Sadhwani)
प्रश्न 03: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वसयन मंत्रालय द्वारा जारी सावधिक श्रम बल सर्वेक्षण रिपोर्ट 2022-23 (Labor Force Survey Report 2022-23) के अनुसार भारत में महिला श्रम बल भागीदारी (Female labor force participation in India) कितनी प्रतिशत है?
(A) 17 प्रतिशत (17 Percent)
(B) 27 प्रतिशत (27 Percent)
(C) 37 प्रतिशत (37 Percent)
(D) 47 प्रतिशत (47 Percent)
प्रश्न 04: हाल में भारत के निम्नलिखित किस स्थान से श्रीलंका के कांकेसंतुरई (Kankesanturai of Sri Lanka) के बीच 40 वर्ष बाद नौका सेवा (Ferry Service after 40 Years) फिर से शुरू की गई है?
(A) रामेश्वरम (Rameswaram)
(B) कन्याकुमारी (Kanyakumari)
(C) नागपट्टनम (Nagapattinam)
(D) थूथुकुदी (Thoothukudi)
प्रश्न 05: हाल ही निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों में ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए “जी गुरुजी” मोबाइल ऐप (Ji Guruji Mobile App) लॉन्च किया है?
(A) बिहार (Bihar)
(B) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
(C) झारखण्ड (Jharkhand)
(D) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
प्रश्न 06: झारखंड में आयोजित होने वाले झारखण्ड वीमेंस एशिया हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी-2023 शुभंकर (Jharkhand Women’s Asia Hockey Championship Trophy-2023 Mascot) क्या है?
(A) आशा (Aasha)
(B) रेखा (Rekha)
(C) जूही (Juhi)
(D) स्वर्णा (Swarna)
प्रश्न 07: इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल 2023 (International Flying Festival 2023) हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित किस स्थान पर शुरू हुआ है?
(A) पालमपुर (Palampur)
(B) चंबा (Chamba)
(C) रोहड़ू (Rohru)
(D) जुन्गा (Junga)
प्रश्न 08: विश्व एथलेटिक्स (World Athletics – पूर्व में इंटरनेशनल एमेच्योर एथलेटिक फेडरेशन और इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन) ने भारत के किस एथलीट/खिलाड़ी को वर्ष 2023 के एथलीट पुरस्कार के लिए नामित किया है?
(A) अविनाश साबले (Avinash Sable)
(B) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
(C) अमलान बोर्गोहेन (Amlan Borgohain)
(D) किशोर कुमार जेना (Kishore Kumar Jena)
प्रश्न 09: एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank – ADB) बीमारियों के टीकों के उत्पादन के लिए निम्नलिखित किस देश को हाल ही में 338 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है?
(A) इंडोनेशिया (Indonesia)
(B) बांग्लादेश (Bangladesh)
(C) भारत (India)
(D) दक्षिण कोरिया (South Korea)
प्रश्न 10: उपभोक्ताओं, नीति निर्माताओं और व्यवसायों को मानकीकरण के महत्व के बारे शिक्षित और जागरूक करने के लिए विश्व मानक दिवस या अंतर्राष्ट्रीय मानक दिवस (World Standards Day or International Standards Day) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 12 अक्टूबर (October 12)
(B) 13 अक्टूबर (October 13)
(C) 14 अक्टूबर (October 14)
(D) 15 अक्टूबर (October 15)
15 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Limited)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (D) रौनक साधवानी (Raunak Sadhwani)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) 37 प्रतिशत (37 Percent)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) नागपट्टिनम (Nagapattinam)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) झारखण्ड (Jharkhand)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) जूही (Juhi)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (D) जुन्गा (Junga)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (B) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) बांग्लादेश (Bangladesh)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) 14 अक्टूबर (October 14)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 14 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 12 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 11 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 10 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 15 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 15 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 15 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स