Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 13 अक्टूबर 2023 की Hindi Current Affairs Quiz.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs Quiz in Hindi: 13 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs Quiz in Hindi for 13 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 13 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

13 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज

यहांप्रस्तुत13 अक्टूबरकेकरेंटअफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: हाल ही में प्रकाशित “द बुक ऑफ लाइफ: माई डांस विद बुद्धा फॉर सक्सेस” (The Book of Life: My Dance with Buddha for Success) पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन हैं?

Advertisment

(A) शशि थरूर (Shashi Tharoor)

(B) चेतन भगत (Chetan Bhagat)

(C) विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)

(D) अनिता देसाई (Anita Desai)

प्रश्न 02: प्रशिक्षित पशु कार्यकर्ताओं की सहायता से पशुओं में रोगों की रोकथाम और कृत्रिम गर्भाधान में सहायता करने के साथ पशुओं की टैगिंग और पशु बीमा को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्यों के सहयोग से संचालित निम्नलिखित किस कार्यक्रम की शुरुआत की है?

(A) ऑल-वन (All-ONE)

(B) ए-हेल्प (A-HELP)

(C) अपूर्वा (APOORVA)

(D) पशुमित्र (PASHUMITRA)

प्रश्न 03: केंद्र सरकार ने हाल ही में किस राज्य में आर्थिक गलियारा परियोजना (Economic Corridor Project) के लिए 3000 करोड़ रुपये की राशि आवंटन को मंजूरी दी है?

(A) त्रिपुरा (Tripura)

(B) मणिपुर (Manipur)

(C) मेघालय (Meghalaya)

(D) असम (Assam)

प्रश्न 04: ‘विश्व दृष्टि दिवस’ (World Sight Day) प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?

Advertisment

(A) 10 अक्टूबर (October 10)

(B) 11 अक्टूबर (October 11)

(C) 12 अक्टूबर (October 12)

(D) 13 अक्टूबर (October 13)

प्रश्न 05: इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (International Olympic Committee - IOC) ने भारत में ओलंपिक वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम (Olympic Values Education Program - IVEP) के तहत ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने और सफलता के लिए निम्नलिखित किस संस्था के साथ समझौता किया है?

(A) अर्पण फाउंडेशन (Arpan Foundation)

(B) रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation)

(C) लिफ्ट इंडिया फाउंडेशन (Lift India Foundation)

(D) अडाणी फाउंडेशन (Adani Foundation)

प्रश्न 06: हाल ही में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University - JNU) द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाली पहली महिला सामिया सुलुहु हसन (Samia Suluhu Hassan) वर्तमान में निम्नलिखित किस देश की राष्ट्रपति हैं?

(A) कीनिया (Kenya)

(B) इथोपिया (Ethiopia)

(C) मोजाम्बिक (Mozambique)

(D) तंजानिया (Tanzania)

प्रश्न 07: हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस शहर में महात्मा गांधी की आठ फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण (Eight Feet High Statue of Mahatma Gandhi Unveiled) किया गया?

Advertisment

(A) प्रिटोरिया (Pretoria)

(B) जोहांसबर्ग (Johannesburg)

(C) केप टाउन (Cape Town)

(D) डरबन (Durban)

प्रश्न 08: भारत सरकार ने हाल ही में अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा (Quality Education Of Scheduled Caste Students) के लिए निम्नलिखित किस आवासीय शिक्षा योजना की शुरुआत की है?

(A) श्रेष्ठ (SHRESHTHA)

(B) अव्वल (AVVAL)

(C) सर्वोच्च (SARVOCHCH)

(D) उत्तम (UTTAM)

प्रश्न 09: रूमेटिक और मस्कुलोस्केलेटल बीमारियों (Rheumatic and Musculoskeletal Diseases - RMSs) यानी आर्थराइटिस या गठिया रोग के बारे में जागरूकता में वृद्धि के लिए प्रत्येक वर्ष गठिया दिवस (World Arthritis Day) निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 10 अक्टूबर (October 10)

(B) 11 अक्टूबर (October 11)

(C) 12 अक्टूबर (October 12)

(D) 13 अक्टूबर (October 13)

प्रश्न 10: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य सरकार ने स्वतंत्र ‘अनुसूचित जाति आयोग’ (Independent Scheduled Caste Commission) की स्थापना का निर्णय लिया है?

(A) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)

(B) राजस्थान (Rajasthan)

(C) महाराष्ट्र (Maharashtra)

(D) झारखण्ड (Jharkhand)

प्रश्न 11: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य/केन्द्रशासित सरकार ने ‘सेतु बंधन योजना’ के तहत 7 पुल परियोजनाओं के निर्माण (Construction of 7 Bridge Projects under Setu Bandhan Yojana) कार्य को मंजूरी प्रदान की है?

(A) हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)

(B) लद्दाख (Ladakh)

(C) अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)

(D) तमिलनाडु (Tamil Nadu)

13 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज(वस्तुनिष्ठप्रश्नों) केउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (B) ए-हेल्प (A-HELP)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (D) असम (Assam)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) 12 अक्टूबर (October 12)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (B) रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (D) तंजानिया (Tanzania)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) जोहांसबर्ग (Johannesburg)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) श्रेष्ठ (SHRESHTHA)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (C) 12 अक्टूबर (October 12)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) महाराष्ट्र (Maharashtra)

प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (C) अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)

ये भी पढ़ें:

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 12 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 11 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 10 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 09 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 08 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

current affairs quiz in hindi, current affairs 13 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 13 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 13 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स Current Affairs current affairs 2023 in hindi current affairs quiz in hindi hindi current affairs objective questions करेंट अफेयर्स क्विज current affairs quiz october 2023 current affairs in hindi current affairs 13 october 2023 current affairs quiz 13 october 2023 करेंट अफेयर्स 13 अक्टूबर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें