Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 11 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में Current Affairs से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 11 अक्टूबर 2023 की Hindi Current Affairs Quiz.

author-image
Shyam Nandan
Current Affairs Quiz in Hindi: 11 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Current Affairs Quiz in Hindi for 11 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 11 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।

Advertisment

यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।

11 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज

यहांप्रस्तुत11 अक्टूबरकेकरेंटअफेयर्सप्रश्नोंकेउत्तरआपकीसुविधाकेलिएएकहीस्थानपरनीचेदिएगएहैं

प्रश्न 01: मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान 2022 (National Kishore Kumar Award 2022) से किस अभिनेता को सम्मानित किया गया है?

Advertisment

(A) अमित कुमार (Amit Kumar)

(B) रघुबीर यादव (Raghubir Yadav)

(C) धर्मेन्द्र (Dharmendra)

(D) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

प्रश्न 02: मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा वर्ष 2022 के लिए राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान (National Lata Mangeshkar Award 2022) से किस संगीतकार को सम्मानित किया गया है?

(A) विशाल शेखर (Vishal Shekhar)

(B) अमित त्रिवेदी (Amit Trivedi)

(C) उत्तम सिंह (Uttam Singh)

(D) हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)

प्रश्न 03: हाल ही में निम्नलिखित किस राज्य ने ‘गांगेटिक डॉल्फिन’ को 'राज्य का राजकीय जलीय पशु' (‘Gangetic Dolphin’ as Aquatic Animal of the State) घोषित किया है?

(A) बिहार (Bihar)

(B) पश्चिम बंगाल (West Bengal)

(C) उतर प्रदेश (Uttar Pradesh)

(D) उत्तराखंड (Uttarakhand)

प्रश्न 04: हाल ही में हिंद महासागर रिम एसोसिएशन (Indian Ocean Rim Association) की अध्यक्षता का दायित्व निम्नलिखित किस देश को दिया गया है?

Advertisment

(A) ऑस्ट्रेलिया (Australia)

(B) इंडोनेशिया (Indonesia)

(C) श्रीलंका (Sri Lanka)

(D) मॉरीशस (Mauritus)

प्रश्न 05: हाल ही में जम्मू और कश्मीर के किस जिले में मशरूम की एक दुर्लभ किस्म (A Rare Variety of Mushroom) का पता चला है, जिसकी पुष्टि न्यूीजीलैंड के वैज्ञानिकों ने भी की है?

(A) कठुआ (Kathua)

(B) उधमपुर (Udhampur)

(C) किश्तवाड़ (Kishtwar)

(D) पूंछ (Poonch)

प्रश्न 06: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child) प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?

(A) 09 अक्टूबर (October 09)

(B) 10 अक्टूबर (October 10)

(C) 11 अक्टूबर (October 11)

(D) 12 अक्टूबर (October 12)

प्रश्न 07: हाल ही में भारत की तमिलनाडु की श्रेया धर्मराजन (Shreya Dharmarajan) के एक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के बाद निम्नलिखित किस देश ने उन्हें भारत में एक दिन के लिए उच्चायुक्त (High Commissioner for a Day) बनाया?

Advertisment

(A) फ्रांस (France)

(B) सिंगापुर (Singapore)

(C) ब्रिटेन (Britain)

(D) दक्षिण अफ्रीका (South Africa)

प्रश्न 08: हाल ही में किस राज्य/केन्द्रशासित राज्य सरकार ने कक्षा 01 से 10 तक के सभी स्कूली बच्चों के लिए “मुख्यमंत्री नाश्ता योजना” (Chief Minister’s Breakfast Scheme) की शुरूआत की है?

(A) तेलंगाना (Telangana)

(B) राजस्थान (Rajasthan)

(C) पंजाब (Punjab)

(D) दिल्ली (Delhi)

प्रश्न 09: हाल ही में किस राज्य का तट मंदिर भारत का पहला हरित ऊर्जा पुरातत्व स्थल (India's First Green Energy Archaeological Site) बन गया है?

(A) ओडिशा (Odisha)

(B) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)

(C) केरल (Kerala)

(D) तमिलनाडु (Tamil Nadu)

प्रश्न 10: हाल ही में जीआई टैग (Geographical Indication Tag – GI Tag) प्राप्त ओडिशा की ‘रसबली’ मिठाई (GI Tag to Rasabali Sweet of Odisha)राज्य के किस जिले की लोकप्रिय मिठाई है?

(A) गजपति जिला (Gajapati Districts)

(B) केंद्रपाड़ा जिला (Kendrapara Districts)

(C) रायगढ़ जिला (Rayagada Districts)

(D) बारगढ़ जिला (Bargarh Districts)

प्रश्न 11: उतर प्रदेश का पहला सौर शहर (First Solar City of Uttar Pradesh) निम्नलिखित में से कहां बनाए जाने की योजना है?

(A) वाराणसी (Varanasi)

(B) अयोध्या (Ayodhya)

(C) मिर्जापुर (Mirzapur)

(D) शाहजहांपुर (Shahjahanpur)

प्रश्न 12: हाल ही में 28वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 (28th Busan International Film Festival 2023) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई टीवी सीरीज (Best Asian TV Series)में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड (Best Actress Award) जीतने वाली भारतीय अभिनेत्री निम्नलिखित में से कौन हैं?

(A) राधिका आप्टे (Radhika Apte)

(B) सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

(C) करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)

(D) श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi)

11 अक्टूबर 2023 करेंटअफेयर्सक्विज(वस्तुनिष्ठप्रश्नों) केउत्तरयहांदेखें:

प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (C) धर्मेन्द्र (Dharmendra)

प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (C) उत्तम सिंह (Uttam Singh)

प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) उतर प्रदेश (Uttar Pradesh)

प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (C) श्रीलंका (Sri Lanka)

प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (C) किश्तवाड़ (Kishtwar)

प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (C) 11 अक्टूबर (October 11)

प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (C) ब्रिटेन (Britain)

प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (A) तेलंगाना (Telangana)

प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (D) तमिलनाडु (Tamil Nadu)

प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (B) केंद्रपाड़ा जिला (Kendrapara Districts)

प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (B) अयोध्या (Ayodhya)

प्रश्न 12 का उत्तर (Ans): (C) करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna)

ये भी पढ़ें:

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 10 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 09 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 08 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 07 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

>> Current Affairs Quiz in Hindi: 06 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

current affairs quiz in hindi, current affairs 11 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 11 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 11 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स

करेंट अफेयर्स Current Affairs current affairs 2023 in hindi current affairs quiz in hindi hindi current affairs objective questions करेंट अफेयर्स क्विज current affairs quiz october 2023 current affairs in hindi current affairs 11 october 2023 current affairs quiz 11 october 2023 करेंट अफेयर्स 11 अक्टूबर 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें