Current Affairs Quiz in Hindi for 10 October 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 10 अक्टूबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs Quiz or MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
10 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज
यहां प्रस्तुत 10 अक्टूबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: भारत के पहले सोलर रूफ साइक्लिंग ट्रैक ‘हेल्थवे’ (India’s first solar roof cycling track ‘Healthway’) की शुरुआत हाल ही में कहां की गई है?
(A) पुणे (Pune)
(B) हैदराबाद (Hyderabad)
(C) बंगलौर (Bangalore)
(D) नई दिल्ली (New Delhi)
प्रश्न 02: भारतीय कृषि खाद्य प्रणाली को सतत उद्यमों में बदलने के लिए वैज्ञानिक विचार-विमर्श करने और भावी पीढियों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए हाल ही में 16वीं कृषि विज्ञान कांग्रेस (XVI Agricultural Science Congress) कहां आयोजित की गई?
(A) कोच्चि (Kochi)
(B) गोवा (Goa)
(C) जोधपुर (Jodpur)
(D) करनाल (Karnal)
प्रश्न 03: वर्ष 2023 के लिए विश्व डाक दिवस (World Post Day) की थीम ‘Together for trust Collaborating for a safe and connected future’ है। यह दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 07 अक्टूबर (October 07)
(B) 08 अक्टूबर (October 08)
(C) 09 अक्टूबर (October 09)
(D) 10 अक्टूबर (October 10)
प्रश्न 04: भारत और निम्नलिखित किस देश के साथ हाल ही में अपनी परस्पर सहयोग, कूटनीति संबंध और मित्रता के 75 वर्ष पूरे होने जश्न उत्तराखंड के एक गांव में मनाया?
(A) जापान (Japan)
(B) स्विट्जरलैंड (Switzerland)
(C) ऑस्ट्रिया (Austria)
(D) रूस (Russia)
प्रश्न 05: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस (World Mental Health Day) प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 07 अक्टूबर (October 07)
(B) 08 अक्टूबर (October 08)
(C) 09 अक्टूबर (October 09)
(D) 10 अक्टूबर (October 10)
प्रश्न 06: हाल में शिकागो मैराथन (Chicago Marathon) में मात्र दो घंटे 35 सेकेंड का समय निकालकर पुरुषों के मैराथन का विश्व रिकॉर्ड (World Record of Marathon) तोड़ने का गौरव निम्नलिखित में किसने हासिल किया है?
(A) जॉन कोरिर (John Korir)
(B) केल्विन किप्टम (Kelvin Kiptum)
(C) बेन्सन किप्रूटो (Benson Kipruto)
(D) बशीर आब्दी (Bashir Abdi)
प्रश्न 07: हाल ही में भारत ने निम्नलिखित किस देश के साथ हरित हाइड्रोजन के लिए समझौता (Agreement for Green Hydrogen) किया है?
(A) ईरान (Iran)
(B) सऊदी अरब (Saudi Arab)
(C) संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates)
(D) इराक (Iraq)
प्रश्न 08: भारत सरकार और इंडियन ड्रग्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (IDMA) ने संयुक्त रूप से प्रथम राष्ट्रीय वर्तमान अच्छा विनिर्माण अभ्यास दिवस (National Current Good Manufacturing Practice Day – CGMP Day) हाल ही में किस तिथि को मनाया?
(A) 07 अक्टूबर (October 07)
(B) 08 अक्टूबर (October 08)
(C) 09 अक्टूबर (October 09)
(D) 10 अक्टूबर (October 10)
प्रश्न 09: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज (Fastest batsman to complete 1,000 runs in the history of Cricket World Cup) निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
(B) डेविड वॉर्नर (David Warner)
(C) मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
(D) एडेन मार्कराम (Aiden Markram)
प्रश्न 10: भारतीय मंत्रिमंडल द्वारा विदेश सेवा की स्थापना के उपलक्ष्य में भारतीय विदेश सेवा दिवस (Indian Foreign Service Day) प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 07 अक्टूबर (October 07)
(B) 08 अक्टूबर (October 08)
(C) 09 अक्टूबर (October 09)
(D) 10 अक्टूबर (October 10)
प्रश्न 11: हाल में शिकागो मैराथन (Chicago Marathon) में मात्र दो घंटे 35 सेकेंड का समय निकालकर पुरुषों के मैराथन का विश्व रिकॉर्ड (World Record of Marathon) तोड़ने का गौरव हासिल करने वाले केल्विन किप्टम (Kelvin Kiptum) निम्नलिखित किस देश के धावक हैं?
(A) बेल्जियम (Belgium)
(B) कनाडा (Canada)
(C) कीनिया (Kenya)
(D) उरुग्वे (Uruguay)
10 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज (वस्तुनिष्ठ प्रश्नों) के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 का उत्तर (Ans): (B) हैदराबाद (Hyderabad)
प्रश्न 02 का उत्तर (Ans): (A) कोच्चि (Kochi)
प्रश्न 03 का उत्तर (Ans): (C) 09 अक्टूबर (October 09)
प्रश्न 04 का उत्तर (Ans): (B) स्विट्जरलैंड (Switzerland)
प्रश्न 05 का उत्तर (Ans): (D) 10 अक्टूबर (October 10)
प्रश्न 06 का उत्तर (Ans): (B) केल्विन किप्टम (Kelvin Kiptum)
प्रश्न 07 का उत्तर (Ans): (B) सऊदी अरब (Saudi Arab)
प्रश्न 08 का उत्तर (Ans): (D) 10 अक्टूबर (October 10)
प्रश्न 09 का उत्तर (Ans): (B) डेविड वॉर्नर (David Warner)
प्रश्न 10 का उत्तर (Ans): (C) 09 अक्टूबर (October 09)
प्रश्न 11 का उत्तर (Ans): (C) कीनिया (Kenya)
ये भी पढ़ें:
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 09 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 08 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 07 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 06 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
>> Current Affairs Quiz in Hindi: 05 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
current affairs quiz in hindi, current affairs 10 october 2023, october 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs quiz, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz 10 october 2023, current affairs, करेंट अफेयर्स 10 अक्टूबर 2023, करेंट अफेयर्स क्विज, करेंट अफेयर्स